पाकिस्तान टीम की एशिया कप के लिए घोषणा, इन खिलाड़ियों को दिया मौका

नई दिल्ली
श्रीलंका क्रिकेट की मेजबानी में इसी महीने के आखिर में होने वाले एशिया कप के लिए पाकिस्तान ने अपने टीम की घोषणा कर दी है। बुधवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से 15 सदस्यीय टीम के नाम का ऐलान किया गया। 27 अगस्त से 11 सितंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में किया जाना है। भारत से पाकिस्तान का सामना एशिया कप में 28 अगस्त को होना है।

बुधवार को नीदरलैंड्स के साथ आइसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग और एशिया कप के लिए पाकिस्तान ने अपने टीम की घोषणा की। तेज गेंदबाज नसीम शाह को हसन अली की जगह नीदरलैंड्स के खिलाफ 16 से 21 अगस्त के बीच खेले जाने वाले वनडे और एशिया कप टी20 दोनों टीम में जगह दी गई है। सलमान अली जिन्होंने 2021 में वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था उनकी टीम में वापसी हुई है। शाहीन अफरीदी वनडे और टी20 दोनों ही टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। चोट के बाद रिहैब से गुजर रहे इस गेंदबाज की फिटनेस ट्रेनिंग चल रही है। पाकिस्तान ने वनडे और एशिया कप टी20 टीम में अब्दुल्ला शफीद, इमाम उल हक, मोहम्मद हारिस, सलमान अली, जाहीद महबूब की जगह आसिफ अली, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद और उस्मान कादिर को एशिया कप टीम में मौका दिया गया है।

एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस राउफ, इफ्तिखार अहमद, खुर्शीद शाह, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर

नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, हारिस राउफ, इमाम उल हक, खुर्शीद शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सलमान अली, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, जाहिद महमूद

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button