PM Rojgar Mela के तहत भोपाल और रतलाम में नवनियुक्त अभ्यर्थियों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र

PM Rojgar Mela : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 47 विभिन्न स्थलों पर आयोजित प्रधानमंत्री रोजगार मेला के अंतर्गत देशभर के 51,000 से अधिक चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

PM Rojgar Mela : उज्जवल प्रदेश, भोपाल/रतलाम. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 47 विभिन्न स्थलों पर आयोजित प्रधानमंत्री रोजगार मेला के अंतर्गत देशभर के 51,000 से अधिक चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए उन्हें सरकारी सेवा में नई भूमिका की शुभकामनाएं दीं और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया।

भोपाल में पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल द्वारा रेलवे ऑडिटोरियम, नर्मदा रेलवे क्लब, हबीबगंज में भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने 261 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए, जिनमें से 201 रेलवे तथा 60 अन्य केंद्रीय विभागों (बैंकिंग, सीआईएसएफ, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, डाक विभाग आदि) से संबंधित थे।

अपने संबोधन में चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी की रोजगार सृजन हेतु प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए कहा कि यह मेला युवाओं को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहभागी बनाने की दिशा में एक प्रभावी कदम है। उन्होंने नियुक्त अभ्यर्थियों से ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

रतलाम में आयोजित रोजगार मेले में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी केवल आय का माध्यम नहीं, बल्कि मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए सम्मान और सामाजिक सुरक्षा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं से आज युवा सिर्फ नौकरी प्राप्त नहीं कर रहे, बल्कि स्टार्टअप के माध्यम से दूसरों को भी रोजगार देने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

रतलाम में 500 से अधिक नियुक्ति पत्र विभिन्न विभागों के चयनित अभ्यर्थियों को वितरित किए गए। कार्यक्रम को मध्य प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री और रतलाम विधायक चैतन्य काश्यप ने भी संबोधित किया और कहा कि पूरे देश में जो रोजगार क्रांति आ रही है वह अभूतपूर्व है। दोनों स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में संबंधित मंडल रेल प्रबंधकों, वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, चयनित अभ्यर्थियों एवं उनके परिजनों तथा मीडिया प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button