Astrologer News: हाथ की रेखाएं हैं कटी-फटी तो संघर्ष भरा रहेगा आपका जीवन

Astrologer News: अगर आपकी हाथ की रेखायें कटी-फटी हैं तो आपका जीवन काफी संघर्षमय रहेगा। साथ ही अगर अगर रेखायें साफ और स्वच्छ है तो आपका जीवन सुखमय और जीवनसंगनी का भरपूर सहयोग मिलेगा।

Astrologer News: उज्जवल प्रदेश, डेस्क. अगर आपकी हाथ की रेखायें कटी-फटी हैं तो आपका जीवन काफी संघर्षमय रहेगा। साथ ही अगर अगर रेखायें साफ और स्वच्छ है तो आपका जीवन सुखमय और जीवनसंगनी का भरपूर सहयोग मिलेगा। बता दें कि आदमी की जिंदगी उस वक्त थोड़ी आसान लगने लगती है जब मनपसंद जीवनसाथी आपकी उम्मीदों पर खरा उतरता है। हस्तरेखा कहती है कि हथेली पर विवाह रेखा ऐसी होती हैं, जिनसे आपका वैवाहिक जीवन जुड़ा होता है। वहीं हथेली पर बनी इस विशेष रेखा को देखकर हम समझ सकते है कि आप प्रेम और शादी के मामले में कितने लकी हैं।

अंगुली के पास कई प्रेम रेखा या विवाह की हो सकती

हस्तरेखा विशेषज्ञों की मानें तो आपके हाथ की कनिष्ठिका अंगुली के नीचे मिलने वाली कई रेखाओं को प्रेम रेखा या विवाह रेखा के नाम से हम जानते और पहचानते हैं। आपके हाथ की सबसे छोटी अंगुली को कनिष्ठिका कहते हैं। ये रेखाएं आपके प्रेम संबंधों और वैवाहिक जीवन के बारे में बताती हैं।

कटी रेखा है तो प्रेम सम्बध में जूझता है साथी

हस्तरेखा कहती है कि आपके हाथों की बनी रेखाएं आपकी लव लाइफ के बारे में बहुत कुछ अलग बता सकती हैं। अगर आपकी राशि में मंगल और बुद्ध पर्वत पर बहुत सी रेखाएं हैं, तो आपकी लव लाइफ में मुश्किलें आ सकती हैं, यहां तक कि बिछड़ना भी पड़ सकता है।

विवाह रेखा शादी टूटने का संकेत देती है

हस्तरेखा की मानें तो विवाह रेखा सूर्य रेखा को छूती है, तो आपका रिश्ता बहुत बड़े संपन्न परिवार में होगा तो वहीं अगर दो भागों में बंटी हुई है तो वह विवाह रेखा तलाक का संकेत देती है। अगर विवाह की रेखा सूर्य रेखा को छू जाती है, तो ऐसे आदमी का रिश्ता किसी समृद्ध और संपन्न परिवार में होता है। इसके साथ ही दो भागों में बंटी हुई विवाह रेखा शादी टूटने का संकेत देती है तो वहीं अगर आपकी हथेली में विवाह रेखा टूटी-फूटी है, तो इसका अर्थ यह है कि विवाह या प्रेम सम्बध में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। टूटी-फूटी रेखा होने से व्यक्ति के प्रेम सम्बध भी कई बार टूटते हैं। इसके विपरीत अगर विवाह रेखा साफ और गहरी है, तो इसका अर्थ है कि वैवाहिक जीवन का भरपूर आनंद मिलेगा।

नोट: हम इन सभी बातों की पुष्टि नहीं करते। अमल करने से पहले संबंधित विषय विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Abhay Tripathi

उज्जवल प्रदेश डॉट कॉम में बतौर सब एडिटर कार्यरत अभय त्रिपाठी को डिजिटल मीडिया में 2 साल से अधिक का अनुभव है। हिंदी टाइम्स, प्रदेश टूडे जैसे कई प्रतिष्ठित संस्था… More »
Back to top button