Astrology Tips: पैर में काले रंग का धागा बांधना फैशन या है और कुछ

Astrology Tips: आजकल जिस महिला या लड़की को देखो पैर में काले रंग का धागा जरूर बांधती हैं। हालांकि यह समझ से परे है कि यह धागा बुरी नजर से बचने के लिए बांधा गया है या फैशन से संबंधित है।

Astrology Tips: उज्जवल प्रदेश डेस्क. आजकल जिस महिला या लड़की को देखो पैर में काले रंग का धागा जरूर बांधती हैं। हालांकि यह समझ से परे है कि यह धागा बुरी नजर से बचने के लिए है या फैशन से संबंधित है। बता दें कि काला रंग बुरी नजर से बचाता है। बुरी नजर न लगे इसलिए बच्चे हों या बड़े सहित सभी लोग काला धागा पैर पर बांधते हैं।

हालांकि देखने में आया है कि महिलायें को काला धागा पैर में सबसे ज्यादा बांधती हैं घर परिवार में बड़े बुजूर्ग को पहले से काला धागा बांधे देखते हैं, तो वे भी धारण करते हैं। इस आर्टिकल से हम काला धागा पहनने के बारे में जानते हैं और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए व कैसे और कब पहनना चाहिए।

काला धागा दाहिने हाथ में बांधें

अगर आप राहु, केतु और शनि ग्रह से पीडि़त हैं तो पैर में काला धागा बांध सकते हैं। लेकिन यह कब और कैसे बांधना है यह जान लेना सबसे जरूरी है। पुरुषों को काला धागा अपने दाहिने पैर में धारण करना चाहिए तो वहीं महिलाओं को बाएं पैर में काला धागा बांधें। हाथ में यदि आप काला धागा पहनते हैं, तो इसे दाहिने हाथ में बांधना चाहिए। ज्योतिष की मानें तो काला धागा दाहिने हाथ में बांधने से कुंडली के राहु, केतु और शनि ग्रह के दोष दूर होते हैं।

शनिदेव रक्षा करते हैं

ज्योतिष की मानें तो काला धागा नकारात्मक शक्तियों को तेजी से दूर करता है तो वहीं यह शनि ग्रह से संबंधित होता है। पैरों में काला धागा धारण या बांधने से शनिदेव जातक की रक्षा करते हैं। इससे सुख-समृद्धि और धन-धान्य की बढ़ोतरी भी होती है।

मंगल और शनिवार के दिन पहनें धागा

शास्त्रों की मानें तो जातक को मंगलवार या शनिवार का दिन काला धागा धारण करना चाहिये। ऐसा करना यह बेहद शुभ होता है। ज्योतिष की मानें तो इस दिन काले धागे पहनने से व्यक्ति के जीवन में आर्थिक खुशी और समृद्धि आती है। ज्योतिष के नियमों के अनुसार, किसी दूसरे दिन काला धागा बांधना अशुभ होता है। जातक मंगलवार के दिन काला धागा धारण करने से आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैं। शनिदेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

राहु और केतु से होता है बचाव

आपकी कुंडली के नौ ग्रहों में से किसी एक ग्रह का प्रभाव कमजोर होने लगता है। आदमी के जीवन में समस्याओं का अंबार लगना शुरू हो जाता है। शास्त्रों की मानें तो पैर में काला धागा बांधने से शनि देव की महादशा, साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव कम हो जाता है। इसके अलावा कुंडली में शनि बलवान होता है। राहु-केतु कमजोर होने पर काला धागा बांधने के बारे में बताया जाता है। पैसों की तंगी से भी छुटकारा मिल जाता है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button