Astrology Tips: घर में रोजाना जलायें लोबान, मिलेंगे शुभ समाचार

Astrology Tips: अगर आपको शनि देव को प्रसन्न करना है तो घर में रोजाना लोबान जलायें। नित्य ऐसा करने से घर से नकारात्मकता दूर होगी और शुभ समाचार मिलने के संकेत मिलेंगे।

Astrology Tips: उज्जवल प्रदेश डेस्क. अगर आपको शनि देव को प्रसन्न करना है तो घर में रोजाना लोभान जलायें। नित्य ऐसा करने से घर से नकारात्मकता दूर होगी और शुभ समाचार मिलने के संकेत मिलेंगे। ज्योतिष की मानें तो घर में लोबान जलाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और जातक को कुंडली में शनि दोष की समस्या से छुटकारा मिलता है। इसके साथ ही लोबान जलाने से वास्तु दोष से छुटकारा मिलता है।

धन धान्य में वृद्धि होती है

हिंदू धर्म में लोबान का विशेष महत्व है। पूजा-पाठ से लेकर तंत्र मंत्र की चीजों में लोबान का प्रयोग किया जाता है। साथ ही लोबान दुर्भाग्य को बदलने वाला भी माना जाता है और इसके प्रयोग से नकारात्मक ऊर्जा भी प्रवेश नहीं कर पाती। लोबान को अंग्रेजी में Navdurga dhoop के नाम से जाना जाता है और मां दुर्गा की पूजा में इसका विशेष तौर पर प्रयोग किया जाता है।

सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहता है

वास्तु की मानें तो नजर दोष और तंत्र मंत्र से बचने के लिए लोबान व पीली सरसों और गुग्गुल को गाय के घी में मिला लें इसके बाद फिर सायंकाल के समय कंडा जलाकर उसमें डालें और उसका धुंआ पूरे घर में फैला दें। ऐसा आप लगातार 21 दिनों तक करें इसके बाद ऐसा करने से घर से नकारात्मक शक्तियां दूर होंगी और आसपास सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना तेजी से होगा।

सांस और गले से संबंधित रोग दूर हो जाते हैं

स्वास्थ्य व ज्योतिष की दृष्टि से घर में हर रोज लोबान जलाने से घर का वातावरण सकारात्मक रहता है और मानसिक शांति भी मिलती है। साथ ही पारिवारिक सदस्यों में आपसी प्रेम बना रहता है और उनके तरक्की के योग भी बनते हैं। आयुर्वेद में भी लोबान जलाने के कई लाभ बताए गए हैं। रोजाना लोबान जलाने से सांस और गले से संबंधित रोग दूर हो जाते हैं।

गुरुवार और रविवार के दिन कार्यस्थल पर कंडे जलायें

जातक को अगर नौकरी व व्यापार में उन्नति चाहिये तो वह गुरुवार और रविवार के दिन कार्यस्थल पर कंडे को जलाये और उस पर लोबान, गुड़ और देसी घी डाले इसके साथ ही थोड़े से पके हुए चावल भी कंडे पर रख दें। इस तरह करने से आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और नौकरी व व्यापार में उन्नति के योग बनते हैं। साथ ही धन समृद्धि के भी योग बनना शुरू हो जाते हैं।

धन धान्य की कभी कमी नहीं होती

वास्तु की मानें तो जातक अगर शनिवार के दिन लोबान की धूनी से हवन करे तो उसके लिये यह बेहद शुभ है। इस तरह करने से घर में हमेशा देवी और देवताओं की कृपा बनी रहती है और धन धान्य की कभी कमी नहीं होती है। साथ ही लोबान की धूनी से हवन करने पर वास्तु दोष भी दूर होता है और आर्थिक कष्ट भी दूर होते हैं।

21 दिन तक सुबह शाम हर रोज करें

ज्योतिष की मानें तो अगर धन संबंधित समस्या और बुरा साया से मुक्ति के लिए मिट्टी के बर्तन में जले कंडे पर लोबान, केसर, जावित्री को पीसकर जला लें। ऐसा आप लगातार 21 दिन तक सुबह शाम हर रोज करें। ऐसा करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है और भाग्य का दरवाजा भी खुलता है। साथ ही नकारात्मक वस्तुओं से भी आजादी मिलती है।

नोट: हम इन सभी बातों की पुष्टि नहीं करते। अमल करने से पहले संबंधित विषय विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button