Astrology Tips: घर में बिल्ली बच्चों को जन्मे तो समझें मिलेगी बड़ी सफलता
Astrology Tips: बिल्ली को पालना है तो ज्योतिषी की शरण में जाएं। वे आपको बतायेंगे कि बिल्ली पालना शुभ है या नहीं। अगर शुभ है तो उसे जरूर पालें, वरना ....बॉय...कहें।

Astrology Tips: उज्जवल प्रदेश डेस्क. बिल्ली को पालना है तो ज्योतिषी की शरण में जाएं। वे आपको बतायेंगे कि बिल्ली पालना शुभ है या नहीं। अगर शुभ है तो उसे जरूर पालें, वरना ….बॉय…कहें।
ज्योतिषियों का अलग अलग मत
हर ज्योतिषियों का बिल्ली पालने का अपना अपना मत है। कहते हैं बिल्ली की छठी इंद्रिय होती है जो आपके भविष्य का अनुमान लगा सकती है। कहते तो ये भी हैं कि हम जितना उन्हें श्रेय देते हैं, उससे कहीं अधिक को पहले से जान पाती है। जहां तक बिल्लियों को घर में रखने की बात आती है तो कई अलग धारणाऐं हैं जिनके बारे में सदियों से बात होती आई है।
कुछ लोग ऐसा मानते हैं कि घर में बिल्ली रखना शुभ है तो कुछ लोगों का ये मानना है कि बिल्ली किसी अपशगुन की तरफ इशारा करती है और घर में नकारात्मक शक्तियों को आमंत्रित करती है। हमने इस बात को गहराई से जानने के लिए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु एक्सपर्ट डॉ आरती दहिया जी से बात की। आइए जानें कि बिल्लियों को पालना चाहिए या नहीं।
बिल्ली धन लाभ के संकेत देती है
ऐसा माना जाता है कि यदि आपके घर में कभी अचानक से गोल्डन बिल्ली आ जाती है तो ये आपके घर में सौभाग्य लाती है। इसे आपके घर के भविष्य के लिए बहुत शुभ माना जाता है। मान्यता है कि ऐसी बिल्ली धन लाभ के संकेत देती है और बिल्ली के घर में अचानक से ही आने से अटके हुए काम भी बनने लगते हैं और धन के मार्ग खुलते हैं।लेकिन यदि काली बिल्ली घर में (घर में बिल्ली का आना देता है ये संकेत) आ जाए और वो अचानक से रोने लगे तो ये आपके लिए शुभ नहीं होता है, क्योंकि ये किसी बड़ी अनहोनी का संकेत भी हो सकता है।
बिल्ली के बच्चे का घर में जन्मे तो आपके लिए शुभ है
बिल्ली अगर आपके माकान में बच्चे को जन्म दे तो आप यह समझें कि आपके जीवन कुछ खास होने वाला है। जैसा कि घर के मुखिया के लिए एक अच्छा शगुन हो सकता है। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि ऐसे घर में बुरी आत्माएं कभी प्रवेश नहीं करेंगी।
आपके लिए है अत्यधिक शुभ
आपके लिए यह बहुत खास है कि जिस घर में बिल्ली के बच्चे का जन्म होता है उसके कम से कम तीन महीने के भीतर ही परिवार में समृद्धि आती है। इसलिए ये आपके बेहतर भविष्य के लिए अत्यधिक शुभ माना जाता है।
घर में बिल्ली बार-बार आती है
घर में बिल्ली पालने को अशुभ माना जाता है। घर में बिल्ली होने से घर के सदस्यों पर इसका बुरा असर पड़ सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि जिस घर में बिल्ली पाली जाती है या फिर घर में बिल्ली बार-बार आती है तो यह एक अशुभ संकेत हो सकता है।
राहु एलिमेंट एक्टिवेट हो जाता है
ज्योतिषी की मानें तो बिल्ली का वास होता है, वहां पर नकारात्मक शक्तियां मौजूद होती हैं। कहते हैं कि बिल्ली एक ऐसा जानवर है जो थोड़ा मतलबी माना जाता है और जिस घर में बिल्ली रहती है उस घर के लोग भी मतलबी हो जाते हैं। ऐसे घर के लोगों का सिर्फ अपने ही काम से मतलब होता है। बिल्ली के घर में रहने से राहु एलिमेंट एक्टिवेट हो जाता है।