Astrology Tips: पितृ दोष से पीड़ित हैं तो अमावस्या की रात लगायें यह पौधा
Astrology Tips: अगर आप पितृदोष से पीड़ित हैं तो इसका एक अमोघ उपाय है, जिससे आप इस दोष से मुक्त हो सकते हैं। वास्तु की मानें तो अमावस्या की रात पीपल के पेड़ की लगाने से पितृदोष से मुक्ति मिल जाती है।

Astrology Tips: उज्जवल प्रदेश डेस्क. अगर आप पितृदोष से पीड़ित हैं तो इसका एक अमोघ उपाय है, जिससे आप इस दोष से मुक्त हो सकते हैं। वास्तु की मानें तो अमावस्या की रात पीपल के पेड़ की लगाने से पितृदोष से मुक्ति मिल जाती है।
सनातन धर्म में पीपल के वृक्ष को पूजनीय माना गया है, जिससे इसको काटा न जाए। वहीं वनस्पति विज्ञान और आयुर्वेद भी पीपल के पेड़ के कई तरह के लाभ बताते हैं। हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ को वृक्षों का राजा माना गया है। हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार, पीपल के पेड़ में सभी देवी-देवताओं और पितरों का वास होता है।
पीपल के पेड़ की परिक्रमा करें
हिंदू धार्मिक ग्रंथों की मानें तो पीपल को देवी देवताओं का पेड़ माना गया है। अगर धार्मिक मान्यता की बात करें तो पीपल के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है। पीपल के पेड़ की परिक्रमा करने से सभी प्रकार के मनोरथ पूर्ण होते हैं।
पितृ दोष से मुक्ति मिलती है
बता दें कि अगर यदि किसी के घर में पितृ दोष है। तो ऐसे में उस आदमी को अमावस्या की रात पीपल के पेड़ की लगाना चाहिए। ऐसा करने से सदैव उसकी देखभाल करना चाहिए। ऐसा करने से घर का पितृ दोष समाप्त होता है।
वास्तु दोष से भी छुटकारा मिलता है
वास्तु की मानें तो आपके घर में भी वास्तु दोष बढ़ता जा रहा है तो आपको घर में पीपल का पेड़ लगाना चाहिए। कहते हैं कि घर में पीपल का पेड़ लगाने से वास्तु दोष दूर होता है, लेकिन ध्यान रखना चाहिए कि पीपल का पेड़ जमीन में नहीं लगा हो इसे सदैव गमले में ही रखें।
धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व
ज्योतिष के अनुसार पीपल के वृक्ष में पितरों का भी वास होता है। यदि पितृ दोष दूर करना चाहते हैं तो पीपल के पेड़ को जल अर्पित किया जा सकता है।पीपल का पेड़ का जितना धार्मिक महत्व है उतना ही वैज्ञानिक महत्व बताया गया है। यह वृक्ष पर्यावरण के लिए लाभकारी माना जाता है। विज्ञान के अनुसार, पीपल का पेड़ दिन-रात ऑक्सीजन छोड़ता है।
पीपल का पेड़ हटाना हो तो ये करें
हिन्दू मान्यताओं के अनुसार अगर पीपल के पेड़ को घर की दीवार से हटाना है तो उसके भी नियम हैं। कहते हैं कि रविवार के दिन ही पीपल के पेड़ को हटाना चाहिए। इससे किसी भी तरह का दोष नहीं लगता है। घर की दीवार से पीपल के वृक्ष को हटाने के लिए नींबू और मिर्च का ये उपाय अपना सकते हैं।
रविवार के दिन पीपल के पेड़ को हटाने के करीब 3 घंटे पहले वृक्ष के नीचे एक नींबू, सात मिर्च रख दें। तय समय के बाद दीवार से पीपल को उखाड़ लीजिए। इसके बाद यहां पर नींबू को काट दीजिए और पीपल को किसी दूसरी जगह पर लगा दें। ऐसा करने से दोबारा कभी भी दीवार में पीपल का पेड़ नहीं निकलेगा।