Astrology Tips: यदि आपकी भी यहां से चोरी हुई है चप्पल तो जल्द आएंगे अच्छे दिन
Astrology Tips: अगर आपके जूता या चप्पल मंदिर से चोरी हो गए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। मंदिर से चोरी गए जूते और चप्पल इस बात का संदेश हे कि अब आपके जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है।

Astrology Tips: उज्जवल प्रदेश डेस्क. अगर आपके जूता या चप्पल मंदिर से चोरी हो गए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। मंदिर से चोरी गए जूते और चप्पल इस बात का संदेश हे कि अब आपके जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है।
मंदिर से चोरी हुए चप्पल तो बदलेगा भाग्य
अगर आपके जूता या चप्पल मंदिर से चोरी हो गए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। मंदिर से चोरी गए जूते और चप्पल इस बात का संदेश हे कि अब आपके जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है। चप्पलों के माध्यम से गरीबी आती है अथवा दरिद्रता आती है। चप्पलों के माध्यम से समृद्धि भी आती है। इसलिए चप्पलों को मुख्य रूप से कहां रख देने से गरीबी दूर हो जाती है।
फटे जूते और चप्पल न पहनें, गरीबी के हैं संकेत
ज्योतिष के अनुसार अगर जूते और चप्पल फटे पहनते हैं तो यह गरीबी के संकेत हो सकते हैं। जहां तक हो सके फटे जूता और चप्पल न पहनें। वैसे भी देखा जाए जो पैसे वाले लोग होते हैं वे साफ सुथरा कपड़ा और साफ जूते जरूर पहनेंगे।
मंदिर से लौटते वक्त आपको अपनी चप्पल वहीं छोड़कर आ जानी है
शनिवार के दिन अपनी कोई सी भी एक जोड़ी चप्पल अथवा जूते लें उन चप्पलों अथवा जूतों को पहनकर मंदिर जाएं और मंदिर से लौटते वक्त आपको अपनी चप्पल वहीं छोड़कर आ जानी है। उनको पहनकर नहीं आना है।
ऐसा करने से आप अपने साथ आई हुई गरीबी और दरिद्रता छूट जाएगी। क्योंकि पैरों के माध्यम से गरीबी जुड़ी हुई होती है जो चप्पलों के माध्यम से आती अथवा जाती रहती है। इसलिए यदि आप अपनी पहनी हुई चप्पल को मंदिर के बाहर छोड़कर आ जाते हैं तो यह बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा करने से आपकी गरीबी दूर होती है।
शनिवार के दिन करें यह टोटका
ऐसा कोई भी कर सकता है चाहे घर की स्त्री हो या चाहे घर का पुरुष हो। गरीबी और दरिद्रता से हर कोई दुखी रहता है। इसलिए उनको यह कार्य जरूर करना चाहिए। इस कार्य को शनिवार के दिन ही करें। आप उन चप्पलों का प्रयोग कर सकते हैं जो ज्यादा सस्ती हो। ज्यादा महंगी चप्पल का आप इस उपाय के लिए प्रयोग ना करें। कोई सी भी अपनी सस्ती सी चप्पल जो एक जोड़ी आपको लेकर लौटते वक्त मंदिर के बाहर ही छोड़कर आ जानी है। इस कार्य को शनिवार के दिन ही करें।
नई चप्पल को पहनें
शुक्रवार के दिन अपने लिये एक जोड़ी नई चप्पल खरीद कर रख लेनी है। जब आप मंदिर में चप्पल छोड़कर घर नंगे पैर बापस आएंगे। उसके बाद आप इस नई चप्पल को पहनना है। चप्पल खरीदने के लिए शुक्रवार का दिन अच्छा होता है।शनि दोष से मिलेगी मुक्ति : माना जाता है कि शनि की पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए शनिवार के दिन मंदिर के बाहर जूते या चप्पल छोड़ देनी चाहिए।
मान्यता है कि ऐसा करने से ग्रह दोष कम होने लगते हैं। जीवन में आने वाली रुकावटें दूर होती है। समृद्धि के द्वार खुलते हैं गरीबी, दरिद्रता समाप्त होती है।पैरों के माध्यम से जो रोग आते हैं वह भी कम हो जाते हैं। ऐसा करने से नकारात्मक उर्जा भी चप्पलों के माध्यम से जीवन से दूर हो जाती है।
गरीबी का होगा नाश
शिव पुराण के अनुसार अगर इन टोटकों को किया जाए तो निश्चित रूप से लाभ होगा। यदि आपकी चप्पल किसी कारण अचानक मंदिर से गायब हो जाती है या कोई ले जाता है। तो आपको दुखी नहीं होना चाहिए। यह अच्छा संकेत माना जाता है। ऐसा होने पर आपको प्रसन्न होना चाहिए कि आपकी गरीबी तो अब इस वक्त समाप्त हो गई।
नोट: हम इन सभी बातों की पुष्टि नहीं करते। अमल करने से पहले संबंधित विषय विशेषज्ञ से संपर्क करें।