Astrology Tips: चमात्कारिक है मोगरा, कई समस्याओं से छुटकारा देता है यह फूल
Astrology Tips: पुष्प भी देव स्वरूप है इसलिए तो भगवान को अर्पण किये जाते हैं। फूलों में मोगरा एक ऐसा पुष्प है जो भगवान को तो चढ़ता ही है साथ ही आदमी के मन को प्रफुल्लित करता है।

Astrology Tips: उज्जवल प्रदेश डेस्क. फूलों का अपना अलग महत्व है। कहते हैं पुष्प भी देव स्वरूप है इसलिए तो भगवान को अर्पण किये जाते हैं। फूलों में मोगरा एक ऐसा पुष्प है जो भगवान को तो चढ़ता ही है साथ ही आदमी के मन को प्रफुल्लित करता है।
कई समस्याओं को दूर करने में भी मदद करता है
ज्योतिष के अनुसार मोगरे की अनोखी खुशबू हर किसी को प्रभावित करती है। यह फूल बालों और चेहरे के लिए बहुत लाभकारी है। यह न सिर्फ डियोड्रेंट के रूप में उपयोग किया जाता है बल्कि हमारे शरीर और बालों से जुड़ी कई तरह की समस्याओं को दूर करने में भी मदद करता है। मोगरे की खुशबू मूड को बेहतर करती है इसके साथ ही दिमाग को तरोताजा रखती है।
औषधीय गुण है मोगरा में
मोगरे का फूल औषधीय गुणों से भरपूर होने के कारण यह हमेशा उपयोग में आता है । खासतौर से एशियाई और पूर्वी संस्कृतियों में लंबे समय से इसका उपयोग होता रहा है। मोगरे की सबसे अनोखी खुशबू हर किसी को प्रभावित करती है। यह फूल बालों और चेहरे के लिए भी बहुत लाभकारी है। यह न सिर्फ डियोड्रेंट के रूप में इस्तेमाल किया जाता है बल्कि त्वचा और बालों से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में भी मदद करता है।
मोगरे के तेल से त्वचा मुलायम होती है
बता दें कि कोमल और मुलायम त्वचा के लिए मोगरे का तेल बहुत लाभदायक है। पानी में कुछ बूंद मोगरे के तेल की मिलाकर नहाने से आपकी त्वचा मुलायम होती है। इस तेल में एलोवेरा मिलाकर लगाने से त्वचा मॉइश्चराइज होती है। मोगरे की चाय घाव और खरोंच को ठीक करने में मदद करता है। इसके साथ ही मोगरे का तेल रैशेज, सनबर्न और त्वचा से जुड़ी अन्य समस्याओं को दूर करता है।
मोगरा को पवित्रता और शुद्धता का प्रतीक है
ज्योतिष की मानें तो मोगरा के फूलों को भगवान शिव, विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा में विशेष रूप से चढ़ाये जाते हैं। मोगरा को पवित्रता और शुद्धता का प्रतीक भी है. इसे मंदिरों में सजावट और दीपमालाओं में उपयोग करते है. इसकी सुगंध वातावरण को शुद्ध करती है।
इन बातों का रखें ख्याल
भगवान विष्णु की पूजा में हमेशा तुलसी का इस्तेमाल होता है। इसके बिना उनका होगा अधूरा माना जाता है। वहीं, माता लक्ष्मी की पूजा में तुलसी का उपयोग करना सही नहीं माना जाता। इसलिए इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए।
शुक्रवार के दिन पैसों का लेनदेन शुभ नहीं
ज्योतिष के अनुसार शाम के समय किसी दूसरे व्यक्ति को नमक नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की नाराजगी आपको झेलनी पड़ सकती है। वहीं, अगर शुक्रवार के दिन पैसों का लेनदेन करना शुभ नहीं माना जाता और न ही इस दिन किसी को चीनी या फिर चांदी का दान जरूर करना चाहिए।