Astrology Tips: अंगूठे में धारण करनी चाहिए यह अंगूठी, मिलता है मानसिक तनाव से छुटकारा
Astrology Tips: ज्योतिष के अनुसार अगर आप चांदी या प्लेटिनय से बनी अंगूठी को अंगूठे पर धारण करते हैं तो आपको होने वाली मानिसक पीड़ा से लाभ मिलेगा साथ ही और भी कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।

Astrology Tips: उज्जवल प्रदेश डेस्क. ज्योतिष के अनुसार अगर आप चांदी या प्लेटिनय से बनी अंगूठी को अंगूठे पर धारण करते हैं तो आपको होने वाली मानिसक पीड़ा से लाभ मिलेगा साथ ही और भी कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। बता दें कि बहुत से लोग अंगूठियों के शौकीन होते हैं। वह बिना इसका परिणाम जाने अंगूठियां धारण कर लेते हैं। लेकिन ज्योतिष शास्त्र में इसलिए भी कुछ नियम बताए गए हैं।
तर्जनी उंगली में ही धारण करें ये अंगूठी
समस्याओं से हल पाने के लिये जातक को तर्जनी उंगली अर्थात हाथ की पहली उंगली में सोने का छल्ला धारण करना बहुत ही लाभकारी होता है। वहीं यह धातु स्वास्थ्य, समृद्धि और विकास से जुड़ी होती है। ऐसा भी कहा जाता है कि सोना पहनने से और अधिक समृद्धि आती है।
मध्यमा उंगली के लिए ये है छल्ला
जातक को मध्यमा उंगली में लोहे का छल्ला धारण करने से कई समस्यओं से छुटकारा मिलता है। वहीं इस बात का ध्यान रखें कि इस उंगली में सोने की अंगूठी कभी भी धारण नहीं करनी चाहिए। अगर आप ने ऐसा किया है तो नुकसान भी झेलना पड़ सकता है। वहीं ऐसा करने से आपको नकारात्मक प्रभाव भी मिल सकते हैं। साथ ही इससे कुंडली में दुष्प्रभाव भी पड़ सकता है।
अनामिका उंगली में तांबे का छल्ला धारण करें
ज्योतिष के अनुसार अगर आप अपनी अनामिका उंगली में तांबे का छल्ला धारण करते हैं तो कई परेशानियां खत्म होंगी। क्योंकि इस उंगली का संबंध भगवन सूर्य से है। साथ ही तांबा इस्तेमाल करने से शरीर शुद्ध रहता है।
वैवाहिक जीवन की परेशानियां खत्म होगी
जातक अगर कनिष्ठा उंगली यानि की हाथे की सबसे छोटी उंगली में चांदी का छल्ला धारण करे तो लाभ जरूर मिलेगा। इसके साथ ही उसे मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी। वहीं इसके साथ ही वैवाहिक जीवन की परेशानियों से भी छुटकारा मिलता है। साथ ही शुक्र ग्रह और चंद्रमा शुभ परिणाम देते हैं।
इस अंगुली में पहनें सोने की अंगूठी?
ज्योतिष के अनुसार अगर किसी के जीवन में समस्याएं खत्म नहीं हो रही हैं और अलग-अलग क्षेत्रों में लाभ की स्थिति लंबे समय से उत्पन्न नहीं हो रही है तो ऐसे में आपको सोने की अंगूठी पहननी चाहिए. आप रिंग फिंगर (अनामिका उंगली) में सोने की अंगूठी धारण कर सकते हैं. रिंग फिंगर में सोने की अंगूठी पहनने के कई फायदे माने गए हैं. कई लोग ऐसा मानते हैं कि हमारे शरीर की दोनों अनामिका उंगलियों की नसें दिल से जाकर जुड़ती हैं।
इस उंगली में न पहनें सोने की अंगूठी?
जातक इस बात का ध्यान दे किकभी भी मिडिल फिंगर में सोने की अंगूठी नहीं पहनी जाती है. इसके कई सारे दुषप्रभाव होते हैं. ये शनि ग्रह की उंगली होती है और इसमें अगर आपने सोने की अंगूठी पहन ली तो इसे अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारने के बराबर माना जाता है. क्योंकि इससे उल्टे परिणाम आने शुरू हो जाते हैं. इससे धन की और भी कमी होने लग जाती है इसलिए कभी भी मध्य उंगली में सोने की अंगूठी बिल्कुल भी नहीं पहननी चाहिए.
नोट: हम इन सभी बातों की पुष्टि नहीं करते। अमल करने से पहले संबंधित विषय विशेषज्ञ से संपर्क करें।