सेफ्टी के लिए मल्टी मोड ट्रेक्शन कंट्रोल के साथ 450 सीरीज की अपडेटेड रेंज लॉन्च की एथर ने

Ather: बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) ने अपने लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर 450 सीरीज (Electric Scooter 450 Series) की अपडेटेड रेंज लॉन्च कर दी है।

Ather: उज्जवल प्रदेश डेस्क. बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) ने अपने लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर 450 सीरीज (Electric Scooter 450 Series) की अपडेटेड रेंज लॉन्च कर दी है। इसमें 450एस (450 S), 450 एक्स 2.9 केडब्ल्यूएच (450 X 2.9 KWH), 450एक्स 3.7 केडब्ल्यूएच (450 X 3.7 KWH) और 450 एपेक्स (450 Apex) शामिल हैं।

Ather Features
सेफ्टी के लिए मल्टी मोड ट्रेक्शन कंट्रोल के साथ 450 सीरीज की अपडेटेड रेंज लॉन्च की एथर ने

2025 एथर 450 (Ather 450) लाइनअप वास्तव में भारतीय टू व्हीलर ईवी मार्केट में टीवीएस आईक्यूब (TVS I-Qube), बजाज चेतक (Bajaj Chetak), ओला एस1 (OLA S1) लाइनअप और हीरो विडा वी2 (Hero Vida V2) के साथ मुकाबला करेगी। एथर 450 और 450 एपेक्स में स्कूटर को फिसलने से रोकने के लिए में मल्टी-मोड ट्रैक्शन कंट्रोल तकनीक शामिल की गई है। इसमें गीली सड़क के लिए ‘रेन मोड’, सामान्य सड़क के लिए ‘रोड मोड’ और ऑफ-रोडिंग के लिए ‘रैली मोड’ शामिल है।

Also Read: True Caller देगा दो कमाल के AI फीचर्स, कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा भी मिलेगी एप में

इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो नए कलर ऑप्शन और नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है। एथर के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब 161 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी। एथर 450 लाइनअप की कीमत में बढ़ोतरी की है। बेस मॉडल 450र की कीमत अब 1,29,999 रुपए से शुरू होती है, जो टॉप मॉडल 450 एपेक्स के लिए 1,99,999 रुपए (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) तक जाती है। कंपनी ने टेस्ट राइड और बुकिंग शुरू कर दी है।

HMPV Virus भारत समेत 5 देशों में फैला; कोरोना जैसी तबाही लाएगा वायरस?

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button