11 साल का इंडोनेशियाई बच्चा बना इंटरनेट सेंसेशन, क्या है ‘Aura Farming’ ट्रेंड, देखे वायरल वीडियो
Aura Farming: सोशल मीडिया पर 11 साल के इंडोनेशियाई बच्चे का वीडियो वायरल हो गया है, जो अपने स्टाइलिश अंदाज से Aura Farming का बेहतरीन उदाहरण बन चुका है।

Aura Farming: उज्जवल प्रदेश, इंडोनेशिया. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक 11 साल के इंडोनेशियाई बच्चे का वीडियो तूफान की तरह वायरल हो रहा है। यह बच्चा कोई आम नहीं, बल्कि Aura Farming का सबसे बेहतरीन उदाहरण बन गया है।
बोट रेस में बच्चे का स्टाइलिश डांस
इंडोनेशिया के सुमात्रा में आयोजित Pacu Jalur नाव दौड़ के दौरान, काले कपड़ों में सिर से पांव तक सजे एक लड़के ने बोट के सामने बैठकर अपने स्टाइलिश मूव्स से सभी का ध्यान खींचा। इस लड़के का नाम रैयान अर्कन दीखा (Rayyan Arkan Dikha) है।
जब नाव पूरी रफ्तार से पानी पर दौड़ रही थी, तब दीखा ने “Young Black and Rich” गाने पर एक खास अंदाज में डांस किया। यह वीडियो वायरल होते ही NFL स्टार Travis Kelce, F1 ड्राइवर Alex Albon, यूट्यूबर KSI, फुटबॉल क्लब Paris Saint-Germain और कई अंतरराष्ट्रीय एथलीट्स ने इसे शेयर किया और इसे “Hardest Aura Farming of All Time” कहा।
यहाँ देखे Viral Video:
obsessed with indonesian aura farming boat kid pic.twitter.com/XBbz8YvHzf
— brown sticks (@ForeignSticks) July 9, 2025
क्या है Aura Farming?
Aura Farming एक ट्रेंडिंग इंटरनेट स्लैंग है, जो खासतौर पर Gen Z और Gen Alpha के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इसका मतलब है – बिना कुछ बोले या दिखाए ‘कूल’ और कॉन्फिडेंट वाइब देना। इसमें लोग बिना किसी ओवरएक्टिंग के, सिर्फ अपने स्टाइल, बॉडी लैंग्वेज या कैजुअल मूव्स से दूसरों को इंप्रेस करते हैं।
जैसे – अगर आपने नए महंगे जूते खरीदे हैं, तो आप उन्हें दिखाने के लिए सीधे उनका फोटो नहीं डालते, बल्कि एक स्टाइलिश पोज में पहनकर फोटो शेयर करते हैं जैसे कि “कुछ खास नहीं”।
कैसे शुरू हुआ Aura Farming ट्रेंड?
इसका पहला इस्तेमाल TikTok पर एक वायरल वीडियो में हुआ, जहां एक यूजर ने बोतल को फेंककर एक ही बार में परफेक्ट लैंड कराया – वो भी बिना देखे। उसके कैजुअल रिएक्शन ने सबको इंप्रेस किया और यहीं से शुरू हुआ Aura Farming का ट्रेंड।
बाद में anime फैंस ने इस टर्म को अपने पसंदीदा कूल और अंडरस्टेटेड कैरेक्टर्स के लिए यूज करना शुरू किया। धीरे-धीरे यह ट्रेंड आम यूजर्स तक पहुंच गया और अब ग्लोबल फेनोमेना बन चुका है।
Aura Farming का असर यूथ पर
जहां एक ओर यह ट्रेंड खुद को कूल दिखाने का तरीका बन चुका है, वहीं दूसरी ओर यह सोशल मीडिया पर वैलिडेशन पाने की होड़ भी बढ़ा रहा है। युवाओं में लगातार “बिना कोशिश किए इम्प्रेस करने” का दबाव बनता जा रहा है, जिससे मानसिक तनाव और सेल्फ-कॉन्फिडेंस पर असर पड़ सकता है।
हालांकि Aura Farming सिर्फ दिखावे के लिए नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और सहजता से खुद को प्रजेंट करने की कला भी है।