Bageshwar Dham धीरेंद्र शास्त्री बोले – महाकुंभ में हिन्दुत्व की छवि बिगाड़ने की हो रही साजिश, जो गंगा के किनारे मरा उसे मिला मोक्ष
Bageshwar Dham: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भगदड़ से श्रद्धालुओं की मौत पर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने संवेदना व्यक्त की और इस घटना को निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि मृत्यु सत्य है और गंगा किनारे मृत्यु से मोक्ष मिलता है।

Bageshwar Dham : उज्जवल प्रदेश, इंदौर. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हुई भगदड़ और उसमें जान गवांने वाले श्रद्धालुओं को लेकर बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री का बयान इस समय सुर्खियों में है। उन्होंने घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि जिन्होंने जान गवांई उनके प्रति संवेदनाएं हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए था।
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि रोज हजारों लोग मरते हैं, सबको एक दिन मरना ही है। हम सब को एक दिन जाना है। ऐसे में अगर कोई गंगा किनारे जान गंवाता है तो उसको मोक्ष मिलता है। हालांकि जिनके परिवार के साथ भी हुआ वो बुरा हुआ।
हिंदुत्व को बदनाम करने की साजिश
एजेंसी से बात करते हुए शास्त्री ने कहा कि हिंदुत्व को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। घटना की निंदा करता हूं लेकिन कुछ लोग छिट-पुट घटनाओं को उठाकर हिंदुत्व की छवि को खराब करने की साजिश रच रहे हैं।
धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर प्रतिक्रियाएं
यह घटना निस्संदेह बहुत ही दुखद है, और इसमें जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के प्रति संवेदना स्वाभाविक है। धीरेंद्र शास्त्री के बयान को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। लोग तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार पोस्ट कर रहे हैं। एक्स पर भी लगातार ट्रेंड हो रहे हैं।
धीरेंद्र शास्त्री के इस कथन कि “हर किसी को एक दिन जाना ही है” और “गंगा किनारे जान गंवाने से मोक्ष मिलता है,” को कुछ लोग धार्मिक दृष्टिकोण से देख सकते हैं, जबकि कुछ इसे संवेदनशीलता की कमी मान सकते हैं।