बजाज की क्रूजर बाइक फिर से मचाएगी धूम, Avenger 220 Street से बाजार में हलचल, लंबी दूरी के सफर में मिलेगी कम्फर्ट राइडिंग

Bajaj Avenger 220 Street:बजाज ऑटो जल्द ही भारतीय बाजार में एवेंजर 220 स्ट्रीट क्रूजर बाइक लॉन्च करने जा रहा है। इसके होमोलोगेशन डॉक्युमेंट्स लीक हो गए हैं। इस नए अवतार में आरामदायक राइडिंग और दमदार इंजन के साथ आकर्षक कीमत पर लॉन्च की तैयारी है, जिससे क्रूजर सेगमेंट में नई हलचल देखने को मिल सकती है।

Bajaj Avenger 220 Street: उज्जवल प्रदेश डेस्क. क्रूजर बाइक के शौकीनों के लिए बड़ी खबर है। बजाज एक बार फिर अपनी लोकप्रिय क्रूजर बाइक एवेंजर 220 स्ट्रीट को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रहा है। लंबे सफर के लिए बेहतरीन मानी जाने वाली यह बाइक पहले भी युवाओं के बीच काफी पसंद की जाती थी। अब इसका नया अवतार जल्द ही सड़कों पर नजर आ सकता है।

बजाज की लोकप्रिय क्रूजर बाइक लौटने को तैयार

भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में क्रूजर बाइक्स की एक अलग ही पहचान है। स्टाइलिश लुक, आरामदायक सीटिंग पोजिशन और लंबी दूरी के सफर में कम थकान देने वाली ये बाइक खासतौर पर युवाओं में काफी पॉपुलर रही हैं। इसी सेगमेंट में बजाज की एवेंजर सीरीज ने वर्षों तक जबरदस्त पकड़ बनाई थी। अब खबर है कि बजाज एक बार फिर अपनी एवेंजर 220 स्ट्रीट को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रहा है।

होमोलोगेशन डॉक्युमेंट्स हुए ऑनलाइन लीक

एवेंजर 220 स्ट्रीट के लॉन्च से जुड़ी चर्चा तब और तेज हो गई जब इसके होमोलोगेशन डॉक्युमेंट्स इंटरनेट पर लीक हो गए। इससे साफ है कि बजाज इस मॉडल को बाजार में लाने की पूरी तैयारी कर चुका है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इस बाइक के लॉन्च की तारीख का आधिकारिक ऐलान करेगी।

अभी बाजार में दो वर्जन मौजूद

फिलहाल बजाज ऑटो भारत में एवेंजर के दो ही वर्जन पेश कर रहा है – एवेंजर स्ट्रीट 160cc और एवेंजर क्रूज 220cc। स्ट्रीट वर्जन छोटे इंजन और स्टाइलिश लुक के साथ आता है, जबकि क्रूज वर्जन क्लासिक क्रूजर डिजाइन और दमदार 220cc इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है।

नए अवतार में क्या होगा खास?

एवेंजर 220 स्ट्रीट को कंपनी ने इस बार हल्का और फुर्तीला बनाने की कोशिश की है। लीक हुए दस्तावेजों के अनुसार, इस बाइक का ग्रोथ वेट 310 किलोग्राम है। इसका व्हीलबेस 1490 mm, चौड़ाई 806 mm, लंबाई 2210 mm और ऊंचाई 1070 mm बताई गई है। एवेंजर क्रूज 220 के मुकाबले स्ट्रीट वर्जन थोड़ा कॉम्पैक्ट होगा क्योंकि इसमें लंबी विंडशील्ड नहीं दी जाएगी।

कीमत होगी पहले से आकर्षक

सूत्रों के अनुसार, एवेंजर 220 स्ट्रीट को कंपनी एवेंजर क्रूज 220 से थोड़ी कम कीमत पर बाजार में उतारेगी। जहां क्रूज 220 की एक्स-शोरूम कीमत 1.48 लाख रुपए है, वहीं स्ट्रीट वर्जन की कीमत 1.40 लाख रुपए या उससे कम रखी जा सकती है। इससे बजाज को अपने इस ब्रांड की बिक्री में मजबूती लाने में मदद मिलेगी।

गौरतलब है कि अप्रैल 2025 में एवेंजर ब्रांड की बिक्री में 46 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी और सिर्फ 1000 यूनिट्स ही बिकी थीं। ऐसे में नया स्ट्रीट मॉडल कंपनी की बिक्री को फिर से रफ्तार दे सकता है।

स्टाइलिंग और राइडिंग अनुभव में बदलाव

क्रूजर बाइक में आराम सबसे बड़ा फैक्टर होता है। एवेंजर 220 स्ट्रीट में लो-स्लंग सीट, फॉरवर्ड-सेट फुट पेग और पीछे की ओर खींचे गए हैंडलबार दिए जाएंगे, जो लंबी दूरी के सफर को आरामदायक बनाएंगे।

स्ट्रीट वर्जन में ज्यादा अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन और ऑल-ब्लैक फिनिश देखने को मिल सकती है। हालांकि इसमें क्रूज वर्जन की तरह लंबी विंडशील्ड और रियर पिलियन बैकरेस्ट जैसे टूरिंग-फ्रेंडली इक्विपमेंट नहीं मिलेंगे।

इंजन और परफॉर्मेंस

बजाज एवेंजर 220 स्ट्रीट में वही इंजन दिया जाएगा जो क्रूज 220 में इस्तेमाल हो रहा है। यानी इसमें 220cc का ऑयल-कूल्ड SOHC 2V/सिलेंडर सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा। यह इंजन 19.03 PS की पीक पावर और 17.55 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है, जो स्मूद और रिस्पॉन्सिव राइडिंग का अनुभव देगा।

बाजार में कब तक होगी लॉन्च?

होमोलोगेशन डॉक्युमेंट्स लीक होने के बाद माना जा रहा है कि बजाज बहुत जल्द इस बाइक को लॉन्च कर सकती है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले एक से दो महीनों में इस बाइक को भारतीय बाजार में पेश कर दिया जाएगा।

लॉन्च के बाद बजाज की यह नई पेशकश रॉयल एनफील्ड हंटर 350 और जावा 42 बॉबर जैसे मॉडलों को सीधी टक्कर दे सकती है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button