अफरीदी के आरोप पर BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने दिया करारा जवाब

भारत - बांग्लादेश के बीच खेले गए टी20 वर्ल्ड कप मैच के बाद, पाकिस्तान के पत्रकार ने आरोप लगाया कि ICC भारत का पक्ष ले रही है। इस पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने सीधे तौर पर तो नहीं लेकिन समर्थन किया था। अब BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने दोनों के आरोप पर जवाब दिया है।

नई दिल्ली. बीसीसीआइ अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने दोनों द्वारा लगाए गए आरोपों की आलोचना करते हुए कहा, “किसी भी टीम को आईसीसी का आयोजनों के दौरान विशेष तवज्जो नहीं मिलता, यहां तक कि भारत भी नहीं, जबकि भारत को क्रिकेट का पावरहाउस कहा जाता है। मुझे नहीं लगता कि आईसीसी किसी का पक्ष लेता है। वह सभी को एक जैसा मानता है। हम सभी के साथ एक जैसा व्यवहार किया जाता है।”

गौरतलब हो कि पाकिस्तानी चैनल समा टीवी पर एक डिबेट के दौरान एक पत्रकार ने कहा थी, शाकिब अल हसन भी यहीं कह रहे थे और वो स्क्रीन पर भी दिखाया गया। आप ने ग्राउंड देखा गीला था, पर मुझे लगता है कि ICC का झुकाव जो है वो जरा भारत को किस तरीके से सेमीफाइनल में पहुंचाने के लिए कर रहा है।”

इसके जवाब में शाहिद अफरीदी ने कहा, “मुझे पता है कि क्या हुआ। बारिश वजह से खेल को रोका गया। इसके बाद दोबार शुरू किया गया। यह बहुत स्पष्ट है भारत खेल रहा है, आईसीसी पर दबाव है, इसमें कई कारण शामिल हैं।” इसके बाद अफरीदी की आलोचना होने लगी थी।

भारत ने बांग्लादेश को पांच रन से हराया था

बता दें कि बीते बुधवार को एडिलेड में भारत-बांग्लादेश के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला गया। बारिश से बाधित मैंच में भारत डकवर्थ लुईस के तहत पांच रन से जीत गया था। भारत के जीतने के बाद विराट के ऊपर फेक फील्डिंग का भी आरोप लगा था।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।
Back to top button