भारत में Bentley India लॉन्च, लग्जरी सेगमेंट में धमाका, SAVWIPL ने संभाली कमान, Abbey Thomas संभालेंगे कप्तानी

Bentley India : बेंटली अब स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया (SAVWIPL) के जरिए भारत में अपने ऑपरेशन को नए सिरे से शुरू कर रही है। SAVWIPL ‘Bentley India’ ब्रांड के तहत बिक्री, सर्विस और डीलरशिप नेटवर्क संभालेगा। मुंबई-बेंगलुरु में शुरुआत हो चुकी है और जल्द ही दिल्ली में भी डीलरशिप खुलेगी।

Bentley India : उज्जवल प्रदेश डेस्क. भारत में लग्जरी कार सेगमेंट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। ब्रिटिश सुपर लग्जरी ब्रांड Bentley अब भारत में Skoda Auto Volkswagen India के सहयोग से फिर से संगठित ढंग से एंट्री कर चुका है। यह कदम भारत में अल्ट्रा-लक्जरी सेगमेंट को नई दिशा देने वाला है।

Bentley India की धमाकेदार वापसी

भारत में सुपर लग्जरी कारों की मांग लगातार बढ़ रही है और इसी बीच ब्रिटिश लग्जरी ब्रांड बेंटली (Bentley) ने यहां एक नया अध्याय शुरू किया है। स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SAVWIPL) अब भारत में Bentley के सभी व्यवसायिक संचालन की जिम्मेदारी निभाएगा।

यह बदलाव भारत के अल्ट्रा लक्जरी कार मार्केट में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। SAVWIPL ने Bentley India ब्रांड लॉन्च करके भारत में इंपोर्ट, बिक्री और आफ्टर-सेल्स सर्विस नेटवर्क को और भी मजबूत करने की घोषणा की है।

अब SAVWIPL संभालेगा बेंटली का संचालन

1 जुलाई 2025 से बेंटली की कारों का संचालन औपचारिक रूप से SAVWIPL के तहत शुरू हो गया है। यह साझेदारी न केवल बिक्री बल्कि सर्विस, डीलरशिप और कस्टमर केयर तक फैली है। इस उद्देश्य से SAVWIPL ने ‘Bentley India’ नामक एक ब्रांड प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जो बेंटली के सभी कार्यों को भारतीय संदर्भ में मैनेज करेगा।

ब्रांड डायरेक्टर बने Abbey Thomas

SAVWIPL ने Bentley India के ब्रांड डायरेक्टर के रूप में Abbey Thomas को नियुक्त किया है। Abbey Thomas को भारत के ऑटोमोबाइल उद्योग में दो दशकों का अनुभव है और उन्हें प्रीमियम एवं लग्जरी सेगमेंट की गहरी समझ है। उम्मीद की जा रही है कि उनकी नेतृत्व क्षमता से बेंटली का भारत में विस्तार और भी सशक्त होगा।

मुंबई और बेंगलुरु में शुरुआत, जल्द खुलेगा दिल्ली में नया शोरूम

बेंटली इंडिया ने शुरुआत में मुंबई और बेंगलुरु में दो नए डीलरशिप पार्टनर्स के साथ कदम रखा है। इन दोनों शहरों में ग्राहकों को बेंटली की परंपरागत ब्रिटिश क्राफ्ट्समैनशिप और परफॉर्मेंस का अनुभव मिलेगा। SAVWIPL ने यह भी घोषणा की है कि जल्द ही दिल्ली में भी एक और डीलरशिप खोली जाएगी, जिससे उत्तर भारत के ग्राहक भी इस ब्रांड तक आसानी से पहुंच सकें।

SAVWIPL का बयान

SAVWIPL के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO पीयूष अरोड़ा ने इस साझेदारी पर कहा, “बेंटली को हमारे पोर्टफोलियो में शामिल करना गर्व की बात है। भारत में लग्जरी कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है और इस साझेदारी से हमारा पोर्टफोलियो और भी मजबूत होगा।”

कंपनी के सेल्स, मार्केटिंग और डिजिटल हेड जान ब्यूर्स ने कहा, “भारत में अल्ट्रा हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (UHNI) की संख्या तेजी से बढ़ रही है। SAVWIPL के साथ बेंटली अब उन ग्राहकों तक बेहतरीन परफॉर्मेंस और लक्जरी अनुभव पहुंचा सकेगा।”

बेंटली की भारत में वापसी क्यों है अहम?

हालांकि बेंटली पिछले दो दशकों से भारत में मौजूद रही है, लेकिन इस बार यह पहली बार है जब कंपनी किसी संगठित और प्रोफेशनल ग्रुप के साथ काम कर रही है। SAVWIPL के साथ साझेदारी के बाद बेंटली को मिलेगा:

  • बेहतर लॉजिस्टिक्स और डिस्ट्रीब्यूशन सपोर्ट
  • विश्वस्तरीय आफ्टर-सेल्स सर्विस
  • मजबूत ग्राहक सहायता नेटवर्क
  • लोकल मार्केट के अनुसार टेलर-मेड स्ट्रैटेजी

यह सभी बिंदु ब्रांड को भारतीय बाजार में अधिक प्रतिस्पर्धी और भरोसेमंद बनाएंगे।

SAVWIPL की ताकत

SAVWIPL भारत में फॉक्सवैगन ग्रुप की प्रतिनिधि कंपनी है, जो छह प्रीमियम ब्रांड्स को संभालती है-

  • स्कोडा (Škoda)
  • फॉक्सवैगन (Volkswagen)
  • ऑडी (Audi)
  • बेंटली (Bentley)
  • लोम्बोर्गिनी (Lamborghini)
  • पोर्शे (Porsche)

कंपनी की दो अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स पुणे और शेंद्रा (छत्रपति संभाजीनगर) में स्थित हैं। SAVWIPL के पास ICE और EV दोनों सेगमेंट में सबसे बड़ा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मौजूद है।

अल्ट्रा-लक्जरी ग्राहकों के लिए नया अनुभव

भारत में UHNI (Ultra High Networth Individuals) की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ये ग्राहक न केवल लग्जरी की तलाश करते हैं बल्कि ब्रांड वैल्यू, परफॉर्मेंस और एक्सक्लूसिव एक्सपीरियंस को भी महत्व देते हैं। Bentley India का उद्देश्य इन्हें एक नया, विश्वस्तरीय अनुभव देना है।

डीलरशिप पर ग्राहक न केवल कार खरीदेंगे, बल्कि बेंटली के हस्तनिर्मित इंटीरियर्स, कस्टमाइजेशन ऑप्शन्स और पर्सनलाइज्ड सर्विस का भी आनंद ले सकेंगे।

क्या मिलेगा Bentley India डीलरशिप पर?

  • बेंटली के सभी प्रमुख मॉडल्स जैसे Continental GT, Flying Spur, Bentayga आदि
  • पर्सनलाइज्ड कस्टमाइज़ेशन सुविधा
  • एक्सक्लूसिव लॉन्च और VIP ग्राहक कार्यक्रम
  • प्रीमियम आफ्टर-सेल्स सर्विस
  • डिजिटल एक्सपीरियंस और वर्चुअल टेस्ट ड्राइव

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button