Bhanupratappur News : उपचुनाव से पहले नक्सलियों ने भानुप्रतापपुर में फेंके पर्चे, दो का आत्मसमर्पण

नक्सली समय समय पर अपनी मौजूदगी का एहसास दिलाने के लिए किसी न किसी घटना को अंजाम देते रहते है।

Bhanupratappur News in Hindi : उज्जवल प्रदेश, भानुप्रतापपुर. नक्सलियों ने पर्चें फेंके हैं। इन पर्चों के माध्यम से नक्सलियों कड़मे में हुई मुठभेड़ को फर्जी बताया हैं और साथ ही उस मुठभेड़ की न्यायिक जांच करनवाने की मांग की है।

बीजापुर जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. पामेड़ एरिया कमेटी अन्तर्गत सप्लाई टीम सदस्य माड़वी पोज्जा उम्र 25 व मिलिशिया कंपनी सदस्य माड़वी महेश उर्फ बुडू उम्र 22 वर्ष ने पुलिस अधीक्षक बीजापुर आंजनेय वार्ष्णेय अति.पुलिस अधीक्षक नक्सल अभियान गौरव राय, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स सुदीप सरकार, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तुलसी राम लेकाम, एसटीएफ सीसी ओमप्रकाश सेन के सामने आत्मसमर्पण किया. सरेंडर नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत 10-10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी गई.

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button