Bhopal में शरबियो ने बदली पसंद, देसी छोड़ विदेशी की ओर झुके शौकीन

Bhopal: भोपाल में देसी शराब की खपत में 49.75% की गिरावट आई है, जबकि विदेशी शराब की मांग में 54.15% की बढ़ोतरी हुई है। यह रुझान 2025 की पहली तिमाही में देखने को मिला।

Bhopal: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. भोपाल के शराब बाजार में इस साल एक दिलचस्प ट्रेंड देखने को मिला है। आबकारी विभाग द्वारा अप्रैल-जून 2025 तिमाही के लिए जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक राजधानी Bhopal में देसी शराब की खपत में 49.75% की भारी गिरावट दर्ज की गई है, जबकि विदेशी शराब यानी स्पिरिट की खपत में 54.15% का जबरदस्त इजाफा हुआ है।

वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कुल ₹347 करोड़ की शराब की बिक्री दर्ज की गई, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में ₹276 करोड़ थी। इससे साफ है कि न केवल शराब की कुल बिक्री बढ़ी है, बल्कि उपभोक्ताओं की पसंद में भी बड़ा बदलाव आया है।

मॉल्ट और ड्राट बीयर की बिक्री में जबरदस्त उछाल

ताजा आंकड़ों के अनुसार, मॉल्ट की खपत में 24.96%, ड्राट बीयर में 25.66%, और वाइन की बिक्री में 18.61% की बढ़ोतरी (Bhopal) हुई है। वहीं, भांग की खपत 50% घटी है, जो इस बदलाव को और दिलचस्प बनाती है।

कितनी बिक्री हुई?

  • मॉल्ट: पिछले वर्ष 36.25 लाख बल्क लीटर → इस वर्ष 45.30 लाख बल्क लीटर
  • ड्राट बीयर: 26,635 → 33,470 बल्क लीटर
  • वाइन: 22,978 → 27,254 बल्क लीटर
  • भांग: 1,000 → 500 किलो

क्यों बढ़ रही है विदेशी शराब की लोकप्रियता?

विशेषज्ञों के मुताबिक इसके पीछे दो प्रमुख कारण हैं:

युवाओं की प्राथमिकता में बदलाव: अब युवा वर्ग देसी की जगह विदेशी ब्रांड्स को प्राथमिकता दे रहा है।

कम्पोजिट दुकानों का असर: कई ठेकेदार अब सिर्फ विदेशी ब्रांड्स (Bhopal) पर फोकस कर रहे हैं। सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़े का कहना है कि कुछ ठेकेदार सस्ती विदेशी शराब उपलब्ध करवा रहे हैं, जिससे देसी पीने वाले भी अब अंग्रेजी ब्रांड्स की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

छापों में भी तेजी: 13% बढ़ी कार्रवाई

आबकारी विभाग ने सिर्फ बिक्री (Bhopal) ही नहीं बढ़ाई, बल्कि अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए 13% ज्यादा प्रकरण दर्ज किए हैं।

  • 2024 की पहली तिमाही: 2187 प्रकरण
  • 2025 की पहली तिमाही: 2483 प्रकरण

नंबरों में बदलाव: इतना बढ़ा स्टॉक

  • विदेशी शराब: 6.62 लाख प्रूफ लीटर ज्यादा बिकी
  • मॉल्ट: 9 लाख बल्क लीटर ज्यादा
  • ड्राट बीयर: 6835 बल्क लीटर की वृद्धि

Mayank Parihar

उज्जवल प्रदेश डॉट कॉम में बतौर सब एडिटर कार्यरत मयंक परिहार को डिजिटल मीडिया में 4 साल से अधिक का अनुभव है। टेक्नोलॉजी, ट्रैवल-टुरिज़म, एंटेरटैनमेंट, बिजनेस साथ ही हाईपर-लोकल कंटेंट… More »

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button