Bhopal News: सुरक्षा में बड़ी लापरवाही, तीन दिन में तीसरी बार भोपाल रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म पर दौड़ी कार

Bhopal News: भोपाल रेलवे स्टेशन पर तीन दिनों में तीसरी बार सुरक्षा में लापरवाही सामने आई है। इस बार खुद रेलवे के ट्रेन मैनेजर जितेश कुमार यादव ने प्लेटफॉर्म-1 के पास कार खड़ी कर दी, जिसका वीडियो वायरल हो गया।

Bhopal News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. भोपाल रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठ गए हैं। महज तीन दिनों में तीसरी बार प्लेटफॉर्म पर वाहन दौड़ाने का मामला सामने आया है। इस बार खुद रेलवे का कर्मचारी ट्रेन मैनेजर इस लापरवाही का जिम्मेदार निकला। आरोपी जितेश कुमार यादव ने प्लेटफॉर्म-1 के पास इंजीनियरिंग साइडिंग प्लेटफॉर्म पर कार खड़ी कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वीआईपी मूवमेंट वाले रास्ते पर खड़ी कर दी कार

जिस स्थान पर कार खड़ी की गई, वह रेलवे (Bhopal News) का बेहद संवेदनशील इलाका है। इस रास्ते का इस्तेमाल आमतौर पर वीआईपी मूवमेंट और रेलवे के टेक्निकल स्टाफ के लिए किया जाता है। प्लेटफॉर्म नंबर 1 के बीना एंड पर स्थित इस जगह पर आम वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित है। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार जब्त कर ली है और आरोपी पर केस दर्ज कर लिया गया है।

यहाँ देखे Viral Video:

कोर्ट में पेशी और जुर्माना

मंगलवार को आरोपी ट्रेन मैनेजर जितेश कुमार यादव (Bhopal News) को स्पेशल रेलवे मजिस्ट्रेट अनुराग खरे की अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी पर 2 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। इससे पहले भी दो और मामले सामने आ चुके हैं जहां प्लेटफॉर्म पर वाहन दौड़ाए गए थे।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

इसी तरह, प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर कार और प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर स्कूटर दौड़ाने (Bhopal News) के आरोपियों रवि कुमार वाधवानी और मोहम्मद आदिल को भी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों पर 2-2 हजार रुपए का जुर्माना लगाया।

लगातार हो रही सुरक्षा में चूक

भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal News) पर लगातार हो रही ऐसी घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही हैं। प्लेटफॉर्म पर इस तरह वाहनों का आना-जाना यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक है। यात्रियों और रेलवे अधिकारियों ने इस तरह की लापरवाहियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। रेलवे प्रशासन अब स्टेशन की निगरानी और सुरक्षा को और मजबूत करने की तैयारी में जुट गया है।

Mayank Parihar

उज्जवल प्रदेश डॉट कॉम में बतौर सब एडिटर कार्यरत मयंक परिहार को डिजिटल मीडिया में 4 साल से अधिक का अनुभव है। टेक्नोलॉजी, ट्रैवल-टुरिज़म, एंटेरटैनमेंट, बिजनेस साथ ही हाईपर-लोकल कंटेंट… More »

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button