Bhopal News: बीजेपी विधायक बोलीं- स्वास्थ्य विभाग से 7 करोड़ रुपए गायब

Bhopal News: सीधी से भाजपा विधायक रीति पाठक ने रविवार को उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला की आलोचना करते हुए जिला अस्पताल में विकास कार्य न होने की बात कही।

Bhopal News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्यप्रदेश में बीजेपी नेताओं के बीच एक-दूसरे पर हमले का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सीधी से भाजपा विधायक रीति पाठक ने रविवार को उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला की आलोचना करते हुए जिला अस्पताल में विकास कार्य न होने की बात कही। इसके बाद उन्होंने सोमवार को भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की। रविवार को सीधी के एक निजी अस्पताल में आयोजित एक कार्यक्रम में पाठक ने आरोप लगाया कि जिले के लिए उनके द्वारा स्वीकृत 7 करोड़ रुपए स्वास्थ्य विभाग से गायब हो गए हैं।

पाठक ने कहा कि उन्होंने जिला अस्पताल के लिए मुख्यमंत्री की अधोसंरचना विकास योजना के तहत स्वीकृत राशि दी थी। पाठक ने आगे कहा कि स्वास्थ्य विभाग से राशि गायब हो गई है। उन्होंने यह बयान उस मंच से दिया, जिस पर शुक्ला भी मौजूद थे।

पाठक ने आगे कहा कि उन्होंने राशि गायब होने के बारे में शुक्ला को पत्र लिखा था, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। पाठक के अनुसार, चूंकि शुक्ला को विकास पुरुष कहा जाता है, इसलिए उन्हें रीवा से निकलकर सीधी के विकास के लिए भी काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए।

विधायक के आरोपों के बाद विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना भाजपा विधायक रीति पाठक के बयान के बाद कांग्रेस ने भी सरकार को निशाने पर लिया है। एमपीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी के अनुसार, स्थिति यह हो गई है कि पार्टी अपने ही विधायक की बात नहीं सुन रही है और जानना चाहती है कि लोगों का क्या होगा

पटवारी ने आगे कहा कि जब एक जिले से 7 करोड़ रुपए गायब हो गए हैं, तो 55 जिलों में क्या हो रहा होगा, इसकी कल्पना की जा सकती है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेताओं ने विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा था, लेकिन चुनाव खत्म होते ही वे एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगे।

सीधी के विकास का सीएम ने दिया आश्वासन

सीधी से विधायक रीति पाठक ने भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की। यादव से बातचीत के बाद पाठक ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और अन्य समस्याओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की है। उन्होंने लिखा कि यादव ने उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार सीधी के विकास के लिए काम करेगी। मालूम हो, सीधी से विधायक चुने जाने से पहले रीति पाठक दो बार यहीं से सांसद चुनी गईं। पाठक केंद्र की ओर से राज्य में भेजी गईं एकमात्र सांसद हैं, जिन्हें मंत्री नहीं बनाया गया।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button