Bhopal News: जांच एजेंसियों की रडार पर मप्र परिवहन विभाग का कैंप कार्यालय
Bhopal News: मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के आवासीय परिसर पर छापेमारी के बाद कई लोग जांच एजेंसियों की जांच के दायरे में आ सकते हैं।

Bhopal News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के आवासीय परिसर पर छापेमारी के बाद कई लोग जांच एजेंसियों की जांच के दायरे में आ सकते हैं। शर्मा के मामले में ईडी के अधिकारियों ने 14 स्थानों पर छापेमारी की।
रिपोर्ट के अनुसार, शर्मा के आवासीय परिसर पर छापेमारी के दौरान पाई गई सभी अनियमितताएं कथित तौर पर परिवहन विभाग से जुड़ी हुई हैं। परिवहन विभाग का कार्यालय ईडी और आयकर विभाग के रडार पर आ सकता है।
भोपाल में परिवहन विभाग का कैंप शर्मा के आवास और कार्यालय के करीब है। एजेंसियां इस कार्यालय को भी जांच के दायरे में ले सकती हैं। सूत्रों के अनुसार, परिवहन विभाग का मुख्य कार्यालय ग्वालियर में है, लेकिन इसके कुछ अधिकारी अधिकांश समय भोपाल में ही रहते हैं। एजेंसियां इस कार्यालय के बारे में जानकारी जुटा रही हैं।
वे फीडबैक ले रहे हैं कि शर्मा और इस कार्यालय के बीच कोई संबंध तो नहीं है। ईडी और आयकर अधिकारियों ने शर्मा, उनकी पत्नी दिव्या और उनके सहायकों के कॉल रिकॉर्ड निकाले हैं। कॉल रिकॉर्ड से परिवहन विभाग के उन अधिकारियों के नाम सामने आ सकते हैं, जो शर्मा के सीधे संपर्क में थे।
ईडी उन अधिकारियों के घरों की तलाशी ले सकता है, जिनका शर्मा से संबंध था। शर्मा और उनके साथियों से जब्त दस्तावेजों से पता चला है कि चेक पोस्टों से भारी मात्रा में उगाही की गई और कई लोगों में बांटी गई। जांच एजेंसियां इन लोगों पर शिकंजा कस रही हैं।