Bhopal News: कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव 25 से, भोपाल-इंदौर स्टेट हाइवे पर 8 दिन नो-एंट्री

Bhopal News: कुबेरेश्वर धाम में 25 फरवरी से 3 मार्च तक शिव महापुराण, रुद्राक्ष महोत्सव का पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा किया जाता है। जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से भोपाल-इंदौर स्टेट हाइवे का रूट डायवर्ट किया है।

Bhopal News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्यप्रदेश के सीहोर में हर साल की तरह कुबेरेश्वर धाम में 25 फरवरी से 3 मार्च तक शिव महापुराण, रुद्राक्ष महोत्सव का पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा किया जाता है। जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से भोपाल-इंदौर स्टेट हाइवे का रूट डायवर्ट किया है।

24 फरवरी से इंदौर-भोपाल स्टेट हाइवे पर भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो जाएगी और हल्के एवं यात्री बसों के लिए मार्ग परिवर्तन रहेगा। जानकारी के अनुसार ट्रैफिक प्लान 24 फरवरी को सुबह 6 बजे से चालू हो जाएगा। इस दौरान भोपाल से इंदौर जाने वाले भारी वाहन भोपाल से श्यामपुर, व्यावरा होते हुए इंदौर, तुमडा दोराहा जोड़ होते हुए जा सकेंगे। इसी प्रकार इंदौर से भोपाल जाने वाले भारी वाहन देवास से ब्यावरा, श्यामपुर होते हुए भोपाल जा सकेंगे।

हल्के एवं यात्री बसों के लिए सीहोर से अमलाहा तक रूट परिवर्तन किया गया है। भोपाल से सीधे आष्टा, देवास, इंदौर जाने वाले सभी छोटे वाहन एवं यात्री बस सीहोर स्थित किसेंट चौराहा से भाऊखेड़ी जोड़ एवं अमलाहा होते हुए इंदौर को और जाएंगे। से भोपाल सीहोर आने वाले वाहन अमलाहा से भाऊखेड़ी जोड़ एवं क्रिसेंट चौराहा होते हुए सीहोरए भोपाल जा सकेंगे। केवल कुबेरेश्वर धाम जाने वाले वाहन ही सीधे हाईवे से जा सकेंगे। शहर के अंदर भी कई रूट वन-वे और भारी वाहनों के लिए प्रतिबंधित किए जाएंगे।

ऑटो, टैक्सी का किराया फिक्स

कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए जो भोजन बनाया जाएगा, उसकी फूड इंस्पेक्टर द्वारा समय समय पर जाव की जाए। बस स्टैंड एवं रेलवे स्टैंड से कुबेरेश्वर धाम जाने वाले श्रद्धालुओं से अधिक किराया वसूल नहीं किया जाएए इसके लिए ऑटो का किराया निर्धारित किया गया है। बस स्टैंड से कुबेरेश्वर धाम तक 25 रुपए प्रति सवारी तथा रेलवे स्टेशन से कुबेरेश्वर धाम तक का किराया 30 रुपए प्रति संवारी किराया निर्धारित किया गया है। कुबेरेश्वर धाम आने जाने वाले ऑटों के लिए पृथक पार्किंग स्थल होगा।

8 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना

हर साल कुबेरेश्वर धाम में रुवाक्ष महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इसबार भी 7 से 8 लाख श्रद्धालुओं के आसार हैं। पिछले साल भी रुदाक्ष महोत्सव के दौरान इंदौर-भोपाल स्टेट हाइवे पर रूट डायवर्ट किया गया था। हाईवे पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए डाइवर्जन रूट पर बेरिकेटस लगाए जा रहे हैं। डायवर्जन के लिए फ्लेक्स भी लगाए जाएंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान एक अनाउंसमेट डेस्क स्थापित किया जाएगाए जिरा पर कर्मचारियों की 24 घंटे शिफ्टचार ड्यूटी रहेगी। कुबेरेश्वर धाम तथा आसपास के 14 स्थानों पर लगभग 100 एकड़ भूमि पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।

मिनी आइसीयू और एम्बुलेंस की सुविधा

कथा स्थल पर पर्याप्त चिकित्सा एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी। सुरक्षा की दृष्टि से कथा स्थल पर मिनी आईसीयू स्थापित किया जाएगा। श्रद्धालुओं की अत्यंत भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए आयोजन स्थल एवं आसपास कंट्रोल रूम एवं सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। जानकारी के अनुसार, ट्रैफिक प्लान 24 फरवरी सुबह 6 बजे से चालू हो जाएगा। इस दौरान भोपाल से इंदौर जाने वाले भारी वाहन भोपाल से श्यामपुर, ब्यावरा होते हुए इंदौर (तूमडा दोराहा जोड़ होते हुए) जा सकेंगे।

इसी प्रकार इंदौर से भोपाल जाने वाले भारी वाहन देवास से ब्यावरा, श्यामपुर होते हुए भोपाल जा सकेंगे। हल्के एवं यात्री बसों के लिए सीहोर से अमलाहा तक रूट परिवर्तन किया गया है। भोपाल से सीधे आष्टा, देवास इंदौर जाने वाले सभी छोटे वाहन एवं यात्री बस सीहोर स्थित क्रिसेंट चौराहा से भाऊखेड़ी जोड़ एवं अमलाहा होते हुए इंदौर को ओर जाएंगे। इंदौर से भोपाल सीहोर आने वाले वाहन अमलाहा से भाऊखेड़ी जोड़ एवं क्रिसेंट चौराहा होते हुए सीहोर, भोपाल जा सकेंगे। केवल कुबेरेश्वर धाम जाने वाले वाहन ही सीधे हाईवे से जा सकेंगे। शहर के अंदर भी कई रूट वन-वे और भारी वाहनों के लिए प्रतिबंधित किए जाएंगे।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। वे समाचार का प्रबंधन करने, सामग्री तैयार करने और समय पर सटीक समाचार प्रसारण सुनिश्चित करने में माहिर हैं। वर्तमान घटनाओं की गहरी समझ और संपादकीय कौशल के साथ, उन्होंने समाचार उद्योग में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। उन्होंने राजनीति, व्यापार, संस्कृति और अंतर्राष्ट्रीय मामलों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में समाचार कवरेज एवं संपादन किया है।

Related Articles

Back to top button