Bhopal News: हादसे में घायल युवक को देख रुका केंद्रीय मंत्री का काफिला, गाड़ी से अस्पताल भिजवाया
Bhopal News: केंद्रीय कृषि मंत्री ने हादसे में घायल युवक को अपने काफिले की गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया, अधिकारी भेजकर इलाज की समुचित व्यवस्था कराई।

Bhopal News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्थित चेतक ब्रिज पर हादसे में घायल हुए युवक को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। दरअसल शिवराज सिंह चौहान अवधपुरी भोपाल में आयोजित जैन समाज के कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे थे।
इस दौरान चेतक ब्रिज पर भीड़ इकट्ठा देख शिवराज ने अपना काफिला रुकवाया और घायल युवक को अपनी गाड़ी से इलाज के लिए अस्पताल भेजा। साथ में एक अधिकारी को भी साथ जाने के निर्देश दिए, साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल नजदीक के अस्पताल के डॉक्टर से फोन पर बात की और घायल युवक का जल्द से जल्द इलाज करने के निर्देश दिए।
यहां देखें Viral Video
“नर सेवा ही नारायण सेवा”
माननीय केंद्रीय मंत्री श्री @ChouhanShivraj जी ने भोपाल में चेतक ब्रिज पर सड़क दुर्घटना में घायल युवक को देखकर अपना काफिला रुकवाया और अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया।
साथ ही केंद्रीय मंत्री जी ने अस्पताल प्रबंधन को फोनकर त्वरित उपचार हेतु निर्देशित किया। pic.twitter.com/06TcY6W7Uk
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 13, 2025