Bhopal News: गणतंत्र दिवसर पर डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक, घर से निकलने से पहले देख लें रूट चार्ट
Bhopal News: लाल परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस के अवसर पर यातायात डायवर्जन रहेगा। रोशनपुरा से भारत टॉकीज जाने वाले वाहनों को बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा और लिली टॉकीज से होकर भेजा जाएगा।

Bhopal News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. रविवार को लाल परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस के अवसर पर यातायात डायवर्जन रहेगा। रोशनपुरा से भारत टॉकीज जाने वाले वाहनों को बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा और लिली टॉकीज से होकर भेजा जाएगा।
टीटी नगर से रेलवे स्टेशन जाने वाली बसों को अपेक्स बैंक, लिंक रोड-1 से बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी मॉल, प्रेस कॉम्प्लेक्स, बीएसएनएल, ईओडब्ल्यू ऑफिस, सेंट्रल स्कूल, मैदा मिल, सुभाष नगर आरओबी, प्रभात क्रॉसिंग, बोगदा पुल से भारत टॉकीज की ओर भेजा जाएगा।
बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से टीटी नगर और न्यू मार्केट जाने वाली बसों को भारत टॉकीज से पुल बोगदा, प्रभात क्रॉसिंग, सुभाष नगर आरओबी, मैदा मिल तिराहा, सेंट्रल स्कूल, ईओक्यू ऑफिस, बीएसएनएल तिराहा, प्रेस कॉम्प्लेक्स, डीबी मॉल और बोर्ड ऑफिस चौराहा की ओर भेजा जाएगा।
पीएचक्यू तिराहा और कंट्रोल रूम तिराहा से कोई भी वाहन इस रूट पर प्रवेश नहीं करेगा। पुराने एसपी ऑफिस और शब्बन क्रॉसिंग के बीच वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी।
लाल पास वाले मेहमान
सत्कार द्वार-गेट नंबर 1, पीला पास प्रबंध द्वार गेट 6, हरा पास- प्रबंध द्वार गेट 6, नीला पास- विजय द्वार-गेट 3 से प्रवेश कर सकेंगे। नागरिक गेट नंबर 3 विजय द्वार और गेट नंबर 4 शौर्य द्वार तथा गेट नंबर 5 कैंटीन द्वार से प्रवेश कर सकेंगे।