Bhopal Sports: अरेरा प्रीमियर लीग में चंद्रशेखर आजाद हाउस पहुंचा फाइनल में

Bhopal Sports: अरेरा प्रीमियर लीग इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता (19 प्लस ग्रुप) में आज चंद्रशेखर आजाद हाउस ने सुभाष चंद्र बोस हाउस को एक तरफा हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया।

भोपाल
Bhopal Sports: अरेरा प्रीमियर लीग इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता (19 प्लस ग्रुप) में आज चंद्रशेखर आजाद हाउस ने सुभाष चंद्र बोस हाउस को एक तरफा हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया। सुभाष हाउस ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। चंद्रशेखर हाउस 44 ओवरों में 167 रन बनाकर आल आउट हो गया। जिसमें अश्विन दास ने 35 रन चेतन वारकड़ ने 48 रन और कृष्णा सरीन 25 रन बनाकर आउट हो गए। लकी मिश्रा और श्रेयस अंकुर को 3 – 3 विकेट और गौरव धाकड़ को 2 विकेट मिले।

Also Read: Bhopal Sports: अरेरा प्रीमियर लीग इंटर हाएस क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा भगत सिंह हाउस

जवाबी पारी में सुभाष चंद्र बोस की टीम 67 रन बनाकर आल आउट हो गई। कृष्णा सरीन को 4 विकेट चेतन वारकड़ को 3 विकेट और अश्विन दास को 2 विकेट मिले। सुभाष की ओर से आदि कृष्णा पाठक ने सबसे ज्यादा 14 रन बनाए लकी मिश्रा 11, वेदांत रजक 9 और तेजस्व रावत ने 8 रन बनाए। कृष्णा सरीन के दोहरे प्रदर्शन करने पर ‘आज की मानसी’ की सलोनी चतुवेर्दी ने मेन आफ द मैच से पुरस्कृत किया।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button