Bhopal Sports: बेसबॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए मध्यप्रदेश टीम घोषित

Bhopal Sports: बेसबॉल सॉफ्टबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वधान में 21 से 25 सितंबर तक एलएनसीटी कॉलेज भोपाल में आयोजित होने वाली बी.एस.एफ.आई जूनियर नेशनल बेसबॉल प्रतियोगिता 2022 के लिए मध्यप्रदेश बेसबॉल टीम की घोषणा कर दी गई।

भोपाल
Bhopal Sports: बेसबॉल सॉफ्टबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वधान में 21 से 25 सितंबर तक एलएनसीटी कॉलेज भोपाल में आयोजित होने वाली बी.एस.एफ.आई जूनियर नेशनल बेसबॉल प्रतियोगिता 2022 के लिए मध्यप्रदेश बेसबॉल टीम की घोषणा कर दी गई। जिसमे जूनियर बालक वर्ग मे प्रवीण छरी ( कप्तान ) जीतू सिसोदिया, नितेश कुमार नागर, शिवशंकर सिसोदिया, तरुण ग्वारी गोविंद धनवाल, आयुष नाहर ,प्रिंस यादव, धर्मेंद्र श्रीवास्तव ,अदम्य पचौरी, राजवीर सिंह चावड़ा, सानिध्य यादव, रामबाबू राठौर, कृष्णकांत पटेल ,अर्णव खम्ब्रा, कलश मंगवाने कोच महेश सोधिया, मैनेजर विजय कुमार है।

वही जूनियर बालिका वर्ग में नैंनसी जाटव (कप्तान), रितिका जाटव, सलोनी सिंह रितिका रायकवार,आकांक्षा कुशवाहा, साक्षी कुशवाहा, निकिता बुआल, नीलम लखोरे, विनीता परदेशी, मुस्कान भिलाला, चंचल जसोदिया, शीला ठाकुर, एन.सोनिया, हर्षिता बघेल, आस्था दीक्षित कोच रेनू यादव को चुना गया। बेसबॉल की इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों राजस्थान, महाराष्ट्र ,बिहार ,तेलंगाना, तमिलनाडु ,दिल्ली उड़ीसा असम ,उत्तराखंड ,उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश लगभग 12 टीमें भाग ले रही है।

सभी चयनित खिलाड़ियों को बेसबॉल सॉफ्टबॉल एसोसिएशन मध्यप्रदेश के अध्यक्ष विनय भार्गव बेसबॉल सॉफ्टबॉल एसोसिएशन मध्यप्रदेश के सचिव सत्येंद्र सिंह सिवाच , बेसबॉल सॉफ्टबॉल एसोसिएशन मध्यप्रदेश चेयरमैन डॉ अनुपम चौकसे एलएनसीटी , स्पोर्ट्स डॉयरेक्टर पंकज जैन,डॉ वी एस पंवार , वीरेश पाटकर, सचिन पुरबिया ,शुभम यादव ,उत्सव शर्मा, हेमंत यादव इत्यादि ने शुभकामनाएं दी हैं।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button