Bhopal Sports News : 28वां आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टू्र्नामेंट 4 जनवरी से

Bhopal Sports News : इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 4 जनवरी से शुरू हो रहा है इसमें इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया की कुल 42 टीमों के 480 खिलाड़ी 25 दिनों तक क्रिकेट खेलेंगे । टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।

  • सुबह 9.30 बज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे उद्घाटन  

Bhopal Sports News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. 28वां आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 4 जनवरी से ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेला जाएगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन चार जनवरी को सुबह 9.30 बजे ओल्ड कैंपियन ग्राउंड पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। इस अवसर पर रणजी इतिहास में पहली बार चैंपियन बनने पर मध्य प्रदेश रणजी टीम के कप्तान और मध्य प्रदेश से पहली बार वल्र्डकप खेलने वाली भोपाल की क्रिकेटर सौम्या तिवारी का सम्मान किया।

उद्घाटन अवसर पर इंदौर जर्नलिस्ट इलेवन और भोपाल जर्नलिस्ट इलेवन के बीच एक मैत्री मैच खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में शहर व प्रदेश के करीब 480 मीडिया से जुड़े क्रिकेटर हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट तीन ग्रुप में खेला जाएगा। इसमें मीडिया के एलीट और प्लेट ग्रुप के अलावा कार्पोरेट मुकाबले भी खेले जाएंगे।

टूर्नामेंट के कुछ मैच बाबे आली और फेथ ग्राउंड पर भी होंगे। सभी मैच कलर ड्रेस में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट टी-20 फार्मेट में खेला जाएगा। हर साल की तरह प्रति दिन दो मैच होंगे। पहले मैच के बाद मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड समारोह होगा। विजेता टीम को एक लाख रुपए नगद और उपविजेता को 50 हजार रुपए नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

इंदौर मीडिया टीम

ओम सोनी, कपीश दुबे, विकास पांडे, गजेंद्र नगर, मयंक यादव, विकास मिश्रा, अनिल त्यागी, राजकुमार अग्निहोत्री, नवीन यादव, रवि तिवारी, कार्तिक गुर्जर, शिवम तोमर, समीर देशपांडे, प्रकाश काजोडिया और राहुल शेलगांवकर।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button