Bhopal Sports: अनुशासन और लगन से मिलती है सफलता- ध्रुवनारायण सिंह 

Bhopal Sports: अरेरा प्रीमियर लीग इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता का गुरुवार को भोपाल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक  ध्रुव नारायण सिंह के मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ हुआ।

भोपाल
Bhopal Sports: अरेरा प्रीमियर लीग इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता का गुरुवार को भोपाल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक  ध्रुव नारायण सिंह के मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर रजत वर्मा, सचिव बीडीसीए,  जोस चाको उप संचालक खेल विभाग, सी एस धाकड़, कोषाध्यक्ष, अविनाश पाठक, शांति जैन, सह सचिव  BDCA सभी विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे।  ध्रुव नारायण सिंह ने अपने संबोधन में सभी प्लेयर्स का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि खेल में सफलता पाने के लिये अनुशासन और लगन की ज़रूरत है। इस बात का विशेष ध्यान रखें ।

WhatsApp Image 2022 05 26 at 8.23.46 PM1.jpeg Bhopal Sports: अनुशासन और लगन से मिलती है सफलता- ध्रुवनारायण सिंह 

अंडर 14  एज ग्रुप में वन्दे मातरम् हाउस ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग की और सत्यमेव जयते को बल्लेबाजी के लिये आमन्त्रित किया। सत्यमेव ने 140 रन 4 विकेट खोकर बनाये। सुजल  लालवानी ने 48 रन 49 गेंदों पर, रुद्र तेनगुरिया 19 गेंदों पर 33 रन और शौर्य श्रीवास्तव ने 23 गेंदों पर 25 रन बनाये।  होमी सोलंकी ने 3 विकेट लिये। जवाब में वन्दे मातरम् ने 121 रन 8 विकेट खोकर बना सकी और 20 रनों से मैच हार गयी। गेंदबाज़ी में देवांश चौरे और रुद्र ने 2-2 विकेट लिए। U – 14 का रूद्र को मेन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Bhopal Sports: अरेरा प्रीमियर लीग इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता 26 मई से

आज का दूसरा मैच अंडर 16 एज ग्रुप में कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी हाउस के बीच खेला गया। धोनी हाउस की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 10 विकेट पर 130 रन बनाये। वैष्णवी गुप्ता ने 47, रुद्र तेनगुरिया ने 20 और अर्जुन शुक्ला ने 18 रन बनाये। कपिल हाउस से अंश मिश्रा ने 3 और कृष्णा सरीन ने 2 विकेट लिये। जवाबी पारी में कपिल हाउस ने 4 विकेट खोकर 134 रन बना कर मैच 6 विकेट से जीता। पीयूष सिंह ने 43, समर्थ शर्मा 22 और कृष्णा सरीन ने 21 रन नाबाद बनाये।धोनी हाउस की और से सिद्दांत शर्मा ने 2 अर्नव पुंढीर और आयुष तमोलिया ने 1-1 विकेट लिये। कपिल हाउस के कृष्णा सरीन मेन ऑफ द मैच बने।

उद्घाटन में अरेरा क्रिकेट एकेडमी के मुख्य कोच सुरेश चैनानी, सचिव हेमंत कपूर, शांतनु शर्मा, मुकेश भटनागर, मानसिंह, प्रिदर्शी पाठक, मुस्सवर् हुसैन, अब्दुल जमील, सुरेश खडसे, महेश प्रजापति और असीम शुक्ला उपस्थित रहे।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button