BIG News: रॉकेट लॉन्चर मिलने से पूरे इलाके में मचा हड़कंप; पुलिस जांच में जुटी

BIG News: पंजाब में पटियाला के राजपुरा रोड पर एक रॉकेट लॉन्चर से भरा थैला मिलने के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस को एक शख्स ने इसकी जानकारी दी।

BIG News: उज्जवल प्रदेश, पटियाला. पंजाब में पटियाला के राजपुरा रोड पर रॉकेट लॉन्चर से भरा थैला मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां एक थैले में रॉकेट लॉन्चर और खतरनाक हथियार पाए गए हैं। एनडीटीवी की रिपोर्ट मानें तो पुलिस की टीम को एक संदिग्ध थैला मिला जिसे खोलने पर सभी हैरान रह गए। यह थैला रॉकेट लॉन्चर से भरा हुआ था। पुलिस ने हथियारों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पीटीसी न्यूज के मुताबिक यह थैला एक शख्स को मिला था। इसके बाद उस शख्स ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और थैले को अपने कब्जे में ले लिया। जानकारी के मुताबिक थैले में 11 बम भी थे। मौके पर बम निरोधक दस्ता भी पहुंचा था।

एक राहगीर ने पुलिस को जानकारी दी थी कि कूड़े के ढेर में बम की तरह की चीजें पड़ी हैं। इसके बाद पुलिस ने पहुंचकर इलाके को सील करवा दिया। पुलिस हथियारों को लाहोरी गेट थाने ले गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सारी स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

इतने खतरनाक हथियार और गोला-बारूद मिलने के बाद पूरे इलाके में दहशत है। वहीं पास में एक स्कूल भी है। वहीं यह कोई वीरान इलाका नहीं बल्कि रिहाइशी इलाका है। ऐसे में इतने खतरनाक हथियारों से कोई हादसा भी हो सकता था।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button