बिहार ने तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड, भोजपुर में एक साथ 77900 तिरंगा लहराया

आरा
बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर के दुलौर मैदान में आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव समारोह में भारत ने पाकिस्तान का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया। पाकिस्तान ने एक साथ 57 हजार झंडे लहराने का रिकॉर्ड बनाया था, जिसे वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव समारोह में एक साथ 77 हजार 900 झंडे लहरा कर भारत ने तोड़ दिया। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने घोषणा की। इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत बीजेपी के कई नेता भी मौजूद थे।अमित शाह ने कहा कि जगदीशपुर की ऐतिहासिक भूमि में स्वतंत्रता के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह जी के विजयोत्सव पर उनके चरणों में नमन करता हूं।

बता दें कि 1857 के पहले स्वतंत्रता संग्राम के अमर योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह की जन्मस्थली जगदीशपुर में इस बार विजयोत्सव का भव्य आयोजन हो रहा है। तिरंगा लहराने के लिए सवा लाख असमिया मजबूत लाठियां मंगायी गई। कार्यक्रम स्थल पर ही लोगों को लाठी में तिरंगा थमाया गया। 

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button