Bihar News: रीयल एस्टेट, मेडिकल कारोबारी गोपाल खेमका की घर के बाहर गोली मारकर हत्या
Bihar News: बिहार के रीयल एस्टेट, मेडिकल कारोबारी गोपाल खेमका की पटना में शुक्रवार की रात हत्या कर दी गई। क्लब से लौटते समय घर के बाहर हत्यारों ने गोली मारी।

Bihar News: उज्जवल प्रदेश, पटना. बिहार (Bihar) के बड़े व्यापारी (Businessman) और मगध अस्पताल के मालिक गोपाल खेमका (Gopal Khemka) की पटना में शुक्रवार की रात घर से कुछ ही दूरी पर गोली मारकर (Shot) हत्या (Dead) कर दी गई। घटना के बाद पटना पुलिस खेमका परिवार के निशाने पर है। खेमका का परिवार बहुत गुस्से में हैं और कहा कि गांधी मैदान थाना घटना स्थल से 500 मीटर दूर है।
बिहार के बड़े व्यापारी और मगध अस्पताल के मालिक गोपाल खेमका की शुक्रवार की रात पटना में उनके घर के सामने गोली मारकर हत्या के बाद शहर के कारोबारियों में गुस्सा है। गोपाल खेमका भाजपा से भी जुड़े रहे हैं। वो नियमित रूप से पटना क्लब जाते थे। शुक्रवार की रात भी वो पटना क्लब से देर रात घर लौटे थे जब अपार्टमेंट के बाहर गेट पर कार से उतरने के दौरान उनको नजदीक से गोली मार दी गई। पुलिस सीसीटीवी वीडियो से सुराग की तलाश कर रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हत्या किसने और क्यों की, ये जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन ये जरूर है कि हत्यारे ने गोपाल खेमका के आने-जाने के पैटर्न की रेकी कर रखी थी। परिवार का आरोप है कि गांधी मैदान थाना से महज 500 मीटर दूर खेमका की हत्या हुई लेकिन पुलिस डेढ़ घंटे बाद आई
पप्पू यादव ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल
आधी रात ही घटनास्थल पर पहुंचे पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने ट्वीट किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कानून-व्यवस्था के दावे पर सवाल उठाया है। पप्पू यादव ने कहा कि सात साल पहले जब गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हाजीपुर में उनकी फैक्ट्री के गेट पर हत्या हुई थी, तब भी वो खेमका परिवार को दिलासा देने आए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर बेटे की हत्या के बाद सरकार अपराधियों की साझीदार नहीं बनती और कठोर कार्रवाई करती तो आज गोपाल खेमका की हत्या नहीं होती। पप्पू यादव ने कहा है- “इस क्रूर महा गुNDAराज में कोई सुरक्षित नहीं है, अपराधियों का अभ्यारण्य बन गया बिहार! नीतीश जी बख़्श दीजिए बिहार को।” परिवार का कहना है कि घटना वाले स्थल से कोई पैदल भी पांच मिनट में आ सकता है, लेकिन पुलिस को आने में डेढ़ घंटे से ज्यादा समय लगा। गांधी मैदान इलाके में इस हत्या ने पटना में पुलिसिंग पर भी सवाल खड़ा कर दिया है कि बाइक या कार से पैट्रोलिंग करने वाले पुलिस अफसर कहां थे।
रीयल एस्टेट, मेडिकल सेक्टर, उद्योग के मालिक
गोपाल खेमका का रीयल एस्टेट (Real Estate), मेडिकल सेक्टर (Medical Sector) के अलावा उद्योग-धंधे के मालिक थे। खेमका भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता भी रहे हैं। 2018 में हाजीपुर में उनके बड़े बेटे गुंजन की तब हत्या हो गई थी जब वो अपनी फैक्ट्री से निकल रहे थे। तब उनके बेटे की हत्या फैक्ट्री गेट पर हुई थी और अब गोपाल खेमका की हत्या उनके घर के गेट पर कर दी गई है। खेमका रात में पटना क्लब से लौटे थे, जब हत्यारों ने घर के सामने उन्हें नजदीक से गोली मारी है। खेमका को बेटे गुंजन खेमका की हत्या के बाद पुलिस सुरक्षा मिली थी लेकिन बाद में हटा ली गई।
क्लब से लौट रहे थे गोपाल खेमका
परिवार ने कहा गोपाल खेमका रोजाना की तरह क्लब गए थे और वहीं से लौट रहे थे। परिजनों ने कहा कि पुलिस हेलमेट, डीएल, सीट बेल्ट और शराब चेक करने में जुटी है। एक परिजन ने कहा कि खबर देने के दो घंटे बाद पुलिस आई। दूसरे परिजन ने तो पुलिस पर मिलीभगत का आरोप भी लगाया है। परिजनों ने कहा कि जहां हत्या हुई है, वहां से थाना, एसपी का दफ्तर, डीएम का घर सब पास में है। एक परिजन ने कहा कि इससे बढ़िया लालू यादव का जंगलराज था जिसमें वो सुरक्षित थे।