Mrs. Universe 2025: थाईलैंड में बीकानेर की बेटी एंजिला स्वामी ने रचा इतिहास, बनीं मिसेज यूनिवर्स 2025
Mrs. Universe 2025: बीकानेर की एंजिला स्वामी ने मिसेज यूनिवर्स 2025 का खिताब जीतकर न केवल अपने शहर बल्कि पूरे देश को गर्व महसूस कराया है।

Mrs. Universe 2025: उज्जवल प्रदेश,बीकानेर. बीकानेर की एंजिला स्वामी ने मिसेज यूनिवर्स 2025 का खिताब जीतकर न केवल अपने शहर बल्कि पूरे देश को गर्व महसूस कराया है। यह प्रतियोगिता 24 से 28 फरवरी 2025 के बीच थाईलैंड की राजधानी पटाया में आयोजित हुई थी, जिसमें दुनिया भर की प्रतिभाशाली महिलाओं ने भाग लिया। एंजिला ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व के बल पर प्रथम स्थान हासिल किया और यह गौरवशाली खिताब अपने नाम किया।
पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर चमक चुकी हैं एंजिला
यह पहली बार नहीं है जब एंजिला ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया हो। इससे पहले, उन्होंने मिसेज इंडिया ऑरा ग्लोबल 2024 का खिताब जीतकर अपनी पहचान बनाई थी। अब मिसेज यूनिवर्स 2025 बनने के बाद उन्होंने वैश्विक स्तर पर भी अपनी क्षमता को साबित कर दिया है।
परिवार को दिया अपनी सफलता का श्रेय
अपनी इस असाधारण जीत का श्रेय एंजिला ने अपने परिवार को दिया है। उनके पति हेमंत स्वामी, जो वर्तमान में एनटीपीसी नागपुर में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं, ने हर कदम पर उनका समर्थन किया। उनके पिता सत्यनारायण स्वामी और ससुर सूर्यनारायण स्वामी ने भी उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। परिवार के स्नेह और समर्थन के बलबूते ही उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।
कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं- एंजिला स्वामी
आज के दौर में सौंदर्य प्रतियोगिताएं केवल सुंदरता तक सीमित नहीं हैं, बल्कि उनमें बुद्धिमत्ता, आत्मविश्वास, संवाद कौशल और संपूर्ण व्यक्तित्व को भी परखा जाता है। एंजिला स्वामी ने अपनी प्रतिभा और कुशाग्रता से साबित कर दिया कि बीकानेर जैसे सांस्कृतिक शहर की महिलाएं भी वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बना सकती हैं। उन्होंने यह प्रेरणादायक संदेश दिया है कि अगर आत्मविश्वास, समर्पण और मेहनत हो, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता। उनकी सफलता उन सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा है जो अपने सपनों को साकार करने की दिशा में प्रयासरत हैं।
बीकानेर में जश्न का माहौल
एंजिला की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बीकानेरवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। शहर में जश्न का माहौल बना हुआ है और विभिन्न संगठनों तथा संस्थानों ने उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की है।