15 जुलाई से बाइक पर भी लगेगा टोल टैक्स? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं खबरों पर नितिन गडकरी ने ये दिया जवाब

Bike Toll Tax: सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि 15 जुलाई 2025 से दोपहिया वाहनों पर भी टोल टैक्स लगेगा। इस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और PIB ने स्पष्टीकरण जारी कर कहा है कि ऐसी कोई योजना नहीं है और दोपहिया वाहनों को टोल से छूट जारी रहेगी।

Bike Toll Tax: उज्जवल प्रदेश डेस्क. क्या अब मोटरसाइकिल और स्कूटर से सफर करना भी महंगा होने वाला है? सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया कि 15 जुलाई से दोपहिया वाहनों से टोल टैक्स वसूला जाएगा। लेकिन क्या यह सच है? जानिए सरकार और गडकरी का जवाब।

सरकार और गडकरी ने किया खंडन

अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि 15 जुलाई 2025 से दोपहिया वाहनों को भी टोल प्लाजा पर शुल्क देना होगा। यह खबर जैसे ही फैली, बाइक और स्कूटर चालकों में चिंता की लहर दौड़ गई।

क्या था वायरल दावा?

वायरल पोस्ट में कहा गया कि देशभर में हाईवे एंट्री पॉइंट्स पर मोटरसाइकिल और स्कूटर चालकों को अब टोल टैक्स देना होगा। इसमें लिखा था, “15 जुलाई 2025 से दोपहिया वाहनों को टोल फ्री यात्रा का विशेषाधिकार नहीं मिलेगा।” इसी तरह की कई पोस्ट्स विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर की गईं।

टोल टैक्स को लेकर बढ़ी चिंता

टोल टैक्स को लेकर यह दावा ऐसे समय में आया, जब सरकार FASTag आधारित टोल सिस्टम को और सख्ती से लागू करने की दिशा में काम कर रही है। साथ ही वार्षिक पास की सुविधा भी शुरू की जा रही है। ऐसे में दोपहिया वाहन चालकों में यह चिंता उठना स्वाभाविक थी कि अब उन्हें भी टोल टैक्स देना पड़ सकता है।

प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने बताया झूठा

सरकार की तरफ से प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस खबर को गलत और भ्रामक बताया है। PIB ने कहा कि दोपहिया वाहनों से टोल वसूली की कोई योजना नहीं है और न ही NHAI यानी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस प्रकार की कोई घोषणा की है।
PIB ने सलाह दी है कि ऐसी खबरों पर आंख बंद कर भरोसा न करें और किसी भी सरकारी फैसले की पुष्टि केवल आधिकारिक स्रोतों से ही करें।

नितिन गडकरी का भी आया बयान

टोल टैक्स के इस मुद्दे पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि “कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा यह भ्रामक खबर फैलाई जा रही है कि दोपहिया वाहनों पर टोल टैक्स लगाया जाएगा। यह पूरी तरह गलत और आधारहीन है। सरकार की ओर से ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है और न ही प्रस्तावित है।”

गडकरी ने आगे कहा कि दोपहिया वाहनों को टोल से पूरी छूट जारी रहेगी। उन्होंने ऐसी अफवाहें फैलाने वालों की निंदा करते हुए कहा कि बिना तथ्यों के खबरें फैलाना पत्रकारिता के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है।

क्यों फैली यह अफवाह?

इस तरह की अफवाहें कई बार गलत अनुवाद, पुराने मसौदों या जानबूझकर वायरल किए गए मैसेज के जरिए फैलती हैं। चूंकि टोल से जुड़ी योजनाएं हर आम नागरिक को प्रभावित करती हैं, इसलिए इस पर आधारित खबरें जल्दी वायरल हो जाती हैं।
ऐसी स्थिति में सरकारी एजेंसियों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि वे तुरंत सच्चाई सामने रखें, जैसा कि इस मामले में हुआ।

फिलहाल दोपहिया चालकों को राहत

फिलहाल देश में किसी भी हाईवे पर मोटरसाइकिल और स्कूटर सवारों से टोल टैक्स नहीं लिया जाता। सरकार का भी यही रुख है कि छोटे वाहनों पर अतिरिक्त आर्थिक भार न डाला जाए। ऐसे में दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह बड़ी राहत की खबर है।

आगे क्या करें वाहन चालक?

अगर आप बाइक या स्कूटर चलाते हैं और इस तरह की कोई खबर देखते हैं तो तुरंत उस पोस्ट को आधिकारिक सूत्रों से जांचें। सरकार के प्रेस रिलीज़, PIB फैक्ट चेक या NHAI की वेबसाइट से ही किसी भी जानकारी की पुष्टि करें। साथ ही बिना जांचे किसी भी पोस्ट को शेयर करने से बचें।

सलाह: कृपया भ्रामक खबरों से सतर्क रहें

सोशल मीडिया पर चल रही यह खबर कि 15 जुलाई से दोपहिया वाहनों से टोल टैक्स वसूला जाएगा, पूरी तरह से फर्जी है। सरकार और नितिन गडकरी दोनों ने इसे अफवाह बताया है। PIB ने भी साफ किया है कि NHAI की ओर से ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

दोपहिया चालकों को टोल टैक्स से पूरी तरह छूट पहले की तरह ही जारी रहेगी। इसलिए ऐसी खबरों से सतर्क रहें और केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button