BIS Care APP से करें नकली चार्जर की पहचान
BIS Care APP : लोग ओपन मार्केट में नकली मोबाइल चार्जर बेच रहे हैं। इससे बचने के लिए सरकारी ऐप बीआईएस केयर का इस्तेमाल किया जा सकता है। टाइप-सी चार्जिंग आज के वक्त में काफी कॉमन हो चुका है।

BIS Care APP : नई दिल्ली. लोग ओपन मार्केट में नकली मोबाइल चार्जर बेच रहे हैं। इससे बचने के लिए सरकारी ऐप बीआईएस केयर का इस्तेमाल किया जा सकता है। टाइप-सी चार्जिंग आज के वक्त में काफी कॉमन हो चुका है। ऐसे में कोई भी कहीं से चार्जर खरीदकर फोन चार्ज कर सकता है। साथ ही किसी का चार्जर लेकर फोन चार्ज किया जा सकता है।
ब्लास्ट का कारण भी बन सकता है नकली चार्जर
लेकिन ऐसा करना आपके लिए बेहद खतरनाक हो सकता है। क्योंकि नकली चार्जर फोन में ब्लास्ट की वजह बन सकता है। इससे पहले कई सारे घटनाएं देखने को मिली है, जिसमें चार्जिंग के वक्त फोन में ब्लास्ट हुआ है। कई घटनाओं में फोन ब्लास्ट की वजह से जान तक जा चुकी है। अगर आप नहीं चाहते हैं, कि आपके साथ ऐसी कोई घटना हों, तो आपको ओरिजिनल चार्जर से फोन चार्ज करना चाहिए।
BIS Care APP का करें इस्तेमाल
इसके लिए सरकारी बीआईएस केयर ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। जब आप कोई नया चार्जर खरीदते हैं, तो उस पर प्रोडक्ट नंबर और क्यूआर कोड दोनों दर्ज रहते हैं। अगर ऐसा नहीं है, तो पहली नजर में पता किया जा सकता है, कि चार्जर नकली है। इसके अलावा चार्जर की खरीद रसीद पर भी रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज रहता है। अब सवाल उठता है कि चार्जर कैसे लिखा होता है, तो बता दें कि इसकी शुरूआत R-XXXX XXX फॉर्मेंट में होती है।
क्वॉलिटी सर्टिफिकेशन संस्था है BIS
बीआईएस केयर ऐप (BIS Care APP) के ओनर ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) है। जैसा कि मालूम होगा कि बीआईएस भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफर कंज्यूमर अफेयर, फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन के तहत काम करता है। बीआईएस भारत में बिकने वाली चीजों की क्वॉलिटी सर्टिफिकेशन संस्था है। बीआईएस केयर ऐप (BIS Care APP) को हर एक मोबाइल फोन यूजर डाउनलोड कर सकता है। यह आईओएस के साथ एंड्रॉइड यूजर के लिए उपलब्ध है।