नई स्पोर्ट्स कार Audi RS Q8 परफॉर्मेंस SUV की बुकिंग शुरू
Audi RS Q8: लग्जरी कार बेचने वाली कंपनी ऑडी इंडिया ने नई ऑडी आरएस क्यू8 (Audi RS Q8) परफॉर्मेंस एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी है।

Audi RS Q8: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. लग्जरी कार बेचने वाली कंपनी ऑडी इंडिया ने नई ऑडी आरएस क्यू8 (Audi RS Q8) परफॉर्मेंस एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक इसे ऑडी की वेबसाइट और मायऑडी कनेक्ट ऐप (MY Audi Connect App) के जरिये 5 लाख रुपये के टोकन अमाउंट पर बुक कर सकते हैं।
640 हॉर्स पावर की ताकत और 850 न्यूटन मीटर का टॉर्क
इस धांसू एसयूवी में 640 हॉर्स पावर की ताकत और 850 न्यूटन मीटर का टॉर्क देने वाला 4.0 लीटर वी8 टीएफएसआई इंजन है। जो भी ग्राहक इस पावरफुल एसयूवी को खरीदना चाहते हैं, वो 5 लाख रुपये की शुरुआती राशि देकर ऑडी इंडिया की वेबसाइट या ‘मायऑडी कनेक्ट’ ऐप की मदद से इसे बुक करा सकते हैं।
बेहतरीन इंजीनियरिंग का नमूना है Audi RS Q8 परफॉर्मेंस SUV
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लो का कहना है कि नई ऑडी आरएस क्यू 8 (Audi RS Q8) परफॉर्मेंस एसयूवी एक बेहतरीन इंजीनियरिंग का नमूना है। यह कार उन लोगों के लिए है जो लग्जरी के साथ-साथ स्पोर्टी ड्राइविंग का भी मजा लेना चाहते हैं। इस कार का डिजाइन भी काफी आकर्षक है। आरएस क्यू8 परफॉर्मेंस में सबसे पावरफुल इंजन है। ऑडी के ग्राहकों को आरएस रेंज से ऐसी ही परफॉर्मेंस की उम्मीद होती है।
2.2 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकती है संभावित स्टार्टिंग प्राइज
ढिल्लों ने यह भी बताया कि कार की उपलब्धता सीमित है, इसलिए इच्छुक ग्राहकों को जल्द से जल्द बुकिंग करानी चाहिए। माना जा रहा है कि ऑडी की इस कार की संभावित शुरूआती कीमत 2.2 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकती है। 2025 ऑडी आरएस क्यू 8 परफॉर्मेंस मॉडल महज 3.6 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
305 किमी/घंटा है टॉप स्पीड
इसकी टॉप स्पीड 305 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें क्वात्रो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम और स्पोर्ट डिफरेंशियल भी है, जो इसे बेहतरीन हैंडलिंग और कंट्रोल देता है। मतलब, चाहे सड़क कैसी भी हो, कार का कंट्रोल आपके हाथ में रहेगा।
ऑडी की अपनी सबसे पॉवरफुल एसयूवी आरएस क्यू8 (Audi RS Q8) परफॉर्मेंस को भारतीय बाजार में आगामी 17 फरवरी को लॉन्च करने की तैयारी है। ऑडी की आगामी एसयूवी स्पीड और पावर के शौकीनों के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है।