प्रदीप उपाध्याय के घर पहुंचा ब्राम्हण समाज, कार्रवाई के लिए परिवार के साथ खड़े हैं

रायपुर

 बहुत ही व्यथित करने वाली घटना हुई पिछले दिनों जब कलेक्टोरेट में काम करने वाले शासकीय कर्मी प्रदीप उपाध्याय ने खुदकुशी कर ली। लेकिन सुसाइड नोट में जो कुछ उन्होने लिखा है, काफी गंभीर बात है। ब्राम्हण समाज के सभी संगठन के लोग  एकजुट हैं। कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अरुण शुक्ला के साथ पदाधिकारीगण प्रदीप उपाध्याय के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। समाजजनों ने उनके परिजनों को आश्वस्त किया कि ब्राम्हण समाज उनके हर कदम में साथ निभाने तैयार है। कड़ी कार्रवाई के लिए वे सब मिलकर आगे की लड़ाई लड़ेंगे और न्याय लेकर रहेंगे।

सरयूपारीण ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष डा.सुरेश शुक्ला ने इस अवसर पर मांग की है कि प्रथमदृष्टया सोसाइटल लिखित पत्र के अनुसार पुलिस प्रशासन को कार्यवाही करनी चाहिये। हीलाहवाल किये जाने पर ब्राम्हण समाज राज्यपाल, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, न्यायपालिका के समक्ष जाकर न्याय की मांग करेगा। इस अवसर पर समाज के श्री हितेन्द्र तिवारी (अध्यक्ष बार एसोसिएशन रायपुर) राजेन्द्र शर्मा, वीरेंद्र शुक्ला,विजय कान्त शर्मा, बैजनाथ मिश्रा,संगमलाल त्रिपाठी,  दिनेश शुक्ला,प्रमोद गौतम, उमाकान्त मिश्रा वरिष्ठ अधिवक्ता,राजू महराज, प्रेम शुक्ला, रमेश शुक्ला, आदि अनेक प्रमुख लोग उपस्थित थे।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button