मात्र ₹3,400 की EMI पर घर ले आए Ather का इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ather 450S : भारत का एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है Ather। कंपनी के अभी दो स्कूटर मार्केट में मौजूद हैं 450S व 450X। इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो ये पर्यावरण के लिए भी बढ़िया है।

Ather 450S : भारत का एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है Ather। कंपनी के अभी दो स्कूटर मार्केट में मौजूद हैं 450S व 450X। इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो ये पर्यावरण के लिए भी बढ़िया है। Ather कंपनी के स्कूटर स्पोर्टी डिज़ाइन, आधुनिक फीचर और परफॉरमेंस में भी बढ़िया हैं। आइये जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स

Ather 450S में मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस

पावर 5400W
टॉप स्पीड 90kmph
रेंज 115km
वजन 108kg
हाइट 780mm
कीमत ₹1,45,197

Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वैरिएंट आपको मार्केट में मिल जाएगे। Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दमदार परफॉरमेंस व कई फीचर मिलते हैं जिनमें 5400W पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर और 2.9kW की लिथियम-आयन बैटरी मिलती हैं जो इसको एक बार पूरा चार्ज करने पर 115 किलोमीटर की बढ़िया रेंज देती हैं। Ather 450S में आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी मिलता हैं जो 8.3 घंटों में पूरा चार्ज कर देता हैं।

ALSO READ

सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी और फीचर

अथेर एनर्जी का 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी का एंट्री लेवल स्कूटर हैं जिसमें आपको आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर्स मिलते हैं। इसमें एक 7-इंच की LCD टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता हैं जिससे आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर जीपीएस, म्यूजिक, मैसेज व कॉल अपडेट ले सकते हैं। इसमें आपको एलाय व्हील व डिस्क ब्रेक भी मिलते हैं जो इसे और भी ज्यादा आधुनिक बनाते हैं। ये एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसे आप दिन प्रतिदिन के कामों के लिए खरीद सकते हैं।

Ather 450S स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत ₹1,29,000 रुपए है जो काफी अच्छी कीमत है इस प्रकार के हाई परफॉरमेंस, फीचर से भरे हुए स्टाइलिश स्कूटर के लिए। आप इसको EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹6,482 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹3,000 रुपए की क़िस्त देनी होगी प्रति महीने अगले 60 महीनों तक। ये एक शानदार डील है इस प्रकार के स्कूटर के लिए।

https://www.ujjwalpradesh.com/business/take-home-ola-s1-pro-gen-2-by-paying-%e2%82%b98163/

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button