BSE Bomb Threat: बम से उड़ने की धमकी से सनसनी, 3 बजे विस्फोट की चेतावनी – पुलिस जांच में जुटी, शेयर बाजार में हड़कंप

BSE Bomb Threat: मंगलवार सुबह मुंबई स्थित बीएसई को एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें दोपहर 3 बजे टावर बिल्डिंग में लगाए गए 4 आरडीएक्स और IED बमों से विस्फोट की बात कही गई।

BSE Bomb Threat: उज्जवल प्रदेश, मुंबई. मंगलवार सुबह मुंबई स्थित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें दावा किया गया कि टावर बिल्डिंग में 4 आरडीएक्स और IED बम लगाए गए हैं और दोपहर 3 बजे विस्फोट (BSE Bomb Threat) किया जाएगा। यह मेल ‘कॉमरेड पिनाराई विजयन’ नामक ईमेल आईडी से आया। खबर मिलते ही मुंबई पुलिस, बम निरोधक दस्ता और अन्य सुरक्षा एजेंसियां घटनास्थल पर पहुंची और इमारत की गहन तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

मामला दर्ज, जांच जारी

मुंबई पुलिस ने इस धमकी (BSE Bomb Threat) के मामले को गंभीरता से लेते हुए माता रमाबाई अंबेडकर मार्ग पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 351(1)(B), 353(2), 351(3) और 351(4) के तहत केस दर्ज किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, यह जांच प्राथमिक स्तर पर है और साइबर यूनिट मेल की लोकेशन और असली स्रोत का पता लगा रही है।

गौरतलब है कि सोमवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिससे देशभर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है।

शेयर बाजार में शुरुआती तेजी, निवेशक सतर्क

धमकी के बावजूद शेयर बाजार (BSE Bomb Threat) ने शुरुआत सकारात्मक की। बीएसई सेंसेक्स 203.95 अंक चढ़कर 82,457.41 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 68.85 अंक ऊपर 25,151.15 पर खुला।

30 प्रमुख कंपनियों में से सन फार्मा, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा मोटर्स और इन्फोसिस के शेयरों में अच्छी तेजी देखी गई। वहीं एचसीएल टेक में करीब 3% गिरावट आई। टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट भी नुकसान में रहे।

FII बेच रहे, DII खरीद रहे

आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को ₹1,614.32 करोड़ के शेयर (BSE Bomb Threat) बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने ₹1,787.68 करोड़ की मजबूत खरीदारी की। इससे बाजार को स्थिरता मिली, हालांकि बम धमकी जैसी घटनाओं से निवेशकों की चिंता स्वाभाविक है।

Mayank Parihar

उज्जवल प्रदेश डॉट कॉम में बतौर सब एडिटर कार्यरत मयंक परिहार को डिजिटल मीडिया में 4 साल से अधिक का अनुभव है। टेक्नोलॉजी, ट्रैवल-टुरिज़म, एंटेरटैनमेंट, बिजनेस साथ ही हाईपर-लोकल कंटेंट… More »

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button