Business News: भारत में ऐपल का बंपर प्रोडक्शन और आईफोन के रिकॉर्ड एक्सपोर्ट देख चीन घबराया

Business News: भारत में मेक इन इंडिया पहल और पीएलआई योजना के कारण आईफोन का उत्पादन और निर्यात तेजी से बढ़ रहा है।

Business News: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. भारत अब ऐपल के लिए एक प्रमुख उत्पादन केंद्र बन गया है। चीन में मंदी के चलते ऐपल ने भारत में आईफोन का उत्पादन बढ़ा दिया है। भारत में मेक इन इंडिया पहल और पीएलआई योजना के कारण आईफोन का उत्पादन और निर्यात तेजी से बढ़ रहा है। इससे भारत में रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है।

चीन ऐपल आईफोन प्रोडक्शन का सबसे बड़ा गढ़ है। हालांकि चीन में लगातार आईफोन की सेल में गिरावट दर्ज की जा रही है। साथ ही चीन और अमेरिकी की बीच जारी टकराव की वजह से ऐपल भारत में कारोबार शिफ्ट कर रहा है। अगर ऐसा ही सिलसिला चलता रहा है, तो चीन में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग में भारी गिरावट हो सकती है, जिससे चीन की मुसीबतें बढ़ सकती हैं।

ऐपल के लिए भारत मौजूदा वक्त में सबसे फायदेमंद मार्केट बना हुआ है, जहां चीन में आईफोन की सेल लगातार गिर रही है। इसके विपरीत भारत में आईफोन की सेल में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। यही वजह है कि ऐपल चीन की जगह भारत में ज्यादा संख्या मेंआईफोन का प्रोडक्शन कर रहा है और हर दिन नए रेकॉर्ड बना रहा है।

लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो साल 2024 में ऐपल ने भारत में 1 लाख करोड़ आईफोन एक्सपोर्ट के आंकड़े को पार कर लिया है। इससे आईफोन शिपमेंट बढ़कर 12.8 बिलियन डॉलर यानी करीब 1.08 लाख करोड़ रुपये रह गया है। इसमें पिछले साल के मुकाबले में 4 फीसद की ग्रोथ दर्ज की गई है।

भारत में पिछले कुछ वर्षों में लोकल प्रोडक्शन तेजी से बढ़ा है, जो बढ़कर 15 से 20 फीसद हो गया है। अगर ऐसा ही मोमेंटम जारी रहता है, तो भारत अगले कुछ वर्षों में 30 बिलियन डॉलर एनुअल प्रोडक्शन आंकड़े को पार कर सकता है। ऐपल की ओर से रिटेल सेल में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। बता दें कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट है। हालांकि मौजूदा वक्त में ऐपल के लिए भारत पांचवां बड़ा मार्केट है।

ऐसा माना जा रहा है कि इस साल आईफोन सेल में तेजी आ सकती है, जिससे ऐपल पांचवे पायदान से आगे पहुंच सकता है। घरेलू प्रोडक्शन में एक साल में करीब 46 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इससे पहले ऐपल ने भारत से 9 बिलियन डॉलर के आईफोन का एक्सपोर्ट किया है। सरकार की रिपोर्ट की मानें, तो आईफोन के प्रोडक्शन में इजाफे की वजह सरकारी प्रोडक्शन लिंक्ड इनिशिएटिव यानी पीएलआई स्कीम है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button