Business News: लैपटॉप के इम्पोर्ट पर बैन से सरकार हटी पीछे, तत्काल रोक से किया इनकार
Business News: भारत सरकार ने लैपटॉप आयात (Laptop Import) पर बैन लगाने का विचार छोड़ दिया है। सरकार का मानना है कि घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए बैन लगाना जरूरी नहीं है।

Business News: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. भारत सरकार ने लैपटॉप आयात (Laptop Import) पर बैन लगाने का विचार छोड़ दिया है। सरकार का मानना है कि घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए बैन लगाना जरूरी नहीं है। इसके बजाय, सरकार प्रोडक्शन-लिंक्ड इनिशिएटिव (PLI) स्कीम जैसी योजनाओं के माध्यम से घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स सचिव एस कृष्णन ने कहा कि एचपी और डेल जैसी कंपनियां आने वाले वित्त वर्ष में घरेलू प्रोडक्शन में इजाफा करेंगी। साथ ही देश में ही कंपोनेंट बनाने के काम में तेजी आएगी। सरकार देश में ज्यादा से ज्यादा कंपनियों को सेमीकंडक्टर एरिया में निवेश के लिए प्लान बना रही हैं, जिससे सेमीकंडक्टर निर्माताओं को प्रोत्साहित किया जा सके।
सरकार का मानना है कि 10 अरब डॉलर सेमीकंडक्टर सेक्टर के लिए एक छोटा बजट है, जो जापान, अमेरिका, यूरोप और चीन से जैसे देश से मुकाबला करने के लिए कम है। भारत का मुकाबला बाकी देशों से कठिन होगा, क्योंकि इन देशों में पहले से सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के लिए बेस मौजूद हैं, जबकि भारत को ऑपरेशन सेटअप करना है।
कृष्णन ने कहा कि देश में लैपटॉप मैन्युफैक्चरिंग नए वित्त वर्ष से शुरू होने की उम्मीद है। एचपी और डेल ने 17,000 करोड़ रुपये की प्रोडक्शन-लिंक्ड इनिशिएटिव स्कीम के तहत प्रोडक्शन बढ़ाने का ऐलान किया है, जिसका ऐलान 2023 में किया गया था। सरकार का मानना है कि भारत में धीरे-धीरे लैपटॉप के प्रोडक्शन में तेजी आएगी, जिससे विदेशी लैपटॉप की डिमांड खुद ब खुद कम हो जाएगी। ऐसा ही स्मार्टफोन के मामले में देखा गया था, जब स्मार्टफोन के आयात पर बिना किसी इंपोर्ट बैन के घरेलू प्रोडक्शन बढ़ाया। इसके बाद स्मार्टफोन इंपोर्ट बैन हो गया।