Twitter पर Apple और Amazon ने शुरू किया विज्ञापन, Elon Musk ट्वीट कर बोले- थैंक्स
ट्विटर पर दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों ने अपना विज्ञापन देना फिर से शुरू कर दिया है। ट्विटर के नए बास एलन मस्क ने इस बात का एलान किया। ये खबर ऐसे समय पर आई, जब हाल ही में मस्क ने ऐपल के सीईओ टिम कुक से मुलाकात की थी।
नई दिल्ली. ट्विटर पर दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों ने अपना विज्ञापन देना फिर से शुरू कर दिया है। ट्विटर के नए बास एलन मस्क ने इस बात का एलान किया। ये खबर ऐसे समय पर आई, जब हाल ही में मस्क ने ऐपल के सीईओ टिम कुक से मुलाकात की थी।
एलन मस्क ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया, जिसमें उन्होंने ट्विटर पर विज्ञापन दे रही कंपनियों को थैंक्स कहा। ब्लूमबर्ग न्यूज एजेंसी की एक रिपोर्ट में बताया गया कि दुनिया की सबसे बड़ी शॉपिंग वेबसाइट अमेजन ने ट्विटर पर करीब 100 मिलियन डॉलर (करीब 810 करोड़ रुपये) के विज्ञापन देने की योजना बनाई है। हालांकि ऐपल, अमेजन और ट्विटर की ओर से आधिकारिक रूप से इस पर कुछ नहीं कहा गया है।
ट्विटर का सबसे बड़ा विज्ञापनदाता ऐपल
रिपोर्ट के अनुसार, बीते शनिवार को हुई ट्विटर स्पेस में बातचीत के दौरान मस्क ने कहा कि ऐपल कंपनी का सबसे बड़ा विज्ञापनदाता है। हालांकि, अरबपति कारोबारी ने इसके आगे कुछ नहीं बताया। ये ट्विटर स्पेस करीब दो घंटे तक चला था और इसे लगभग 90,000 लोगों ने सुना था।
विवाद सुलझने के दिए थे संकेत
इस महीने की शुरुआत में मस्क ऐपल के सीईओ टिम कुक से मिले थे और दो कंपनियों के बीच में चल रहे विवाद के शांत होने के संकेत दिए थे। ऐपल के मुख्यालय में हुई इस मीटिंग के बाद मस्क ने एक वीडियो भी पोस्ट किया था, जिसमें मस्क ने कुक को धन्यवाद कहा था।
इससे पहले मस्क ने आईफोन और मैक कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी ऐपल पर आरोप लगाया था कि उसने ट्विटर पर अपने विज्ञापन को रोक दिया है। इसके साथ ही ऐप स्टोर से भी ट्विटर को हटाया जा सकता है।
इनने ट्विटर पर रोक दिया था विज्ञापन
मस्क द्वारा ट्विटर के अधिग्रहण के बाद बड़ी अमेरिकी कंपनियों ने सोशल मीडिया कंपनी की नीति स्पष्ट न होने के कारण विज्ञापन देना बंद कर दिया था। इसमें टेक कंपनियों के साथ जनरल मिल्स और फाइजर का भी नाम शामिल था।