Mobile की कीमत में Electric Scotty, केवल ₹36 हज़ार में घर ले जाएं Bounce Infinity e1 Scooter

रितिक रोशन के द्वारा प्रचार किए जाने वाले कंपनी Bounce Infinity e1 Scooter अब मार्केट में महज ₹499 के बुकिंग शुल्क के साथ आ गया है.

Cheapest Electric Scooter Bounce Infinity: ₹50000 से भी नीचे की कीमत में अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटी लेना चाहते हैं और साथ ही साथ भरोसेमंद ब्रांड से खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अब मार्केट में विकल्प उपलब्ध हो गया है. रितिक रोशन के द्वारा प्रचार किए जाने वाले कंपनी Bounce Infinity e1 Scooter अब मार्केट में महज ₹499 के बुकिंग शुल्क के साथ आ गया है.

Bounce Infinity e1 Scooter

कीमत मात्र ₹36099 – Bounce Infinity e1 Price

अगर आप Bounce Infinity e1 Scooter सबसे कम कीमत पर खरीदना चाहते तो आप कंपनी के द्वारा दिए जा रहे हैं Buy Bike and Rent Battery ऑफर का आनंद ले सकते हैं जिसके तहत आप केवल स्कूटर खरीद सकते हैं और उसमें लगने वाला बैटरी कंपनी के तरफ से रेंट पर ले सकते हैं.

  • इस ऑफर के तहत आप अपने स्कूटर में कंपनी के Swap Station से बैटरी स्वाइप कर सकते हैं और इसके लिए आपको महज ₹35 का चार्ज देना होगा जिसमें आपकी गाड़ी 120 किलोमीटर तक सफर कर सकेगी.
  • इस सुविधा के लिए कंपनी ने अपने मोबाइल ऐप को भी जारी किया है जिसमें स्कूटर के स्वैपिंग स्टेशन देखते रहेंगे.
  • अगर आप 1450 रुपए देते हैं तो आपको 3 महीने के लिए बैटरी चार्ज है और बैटरी Unlimited किलोमीटर तक के लिए दिए जाएंगे.

Bounce Infinity e1 Scooter

गाड़ी की बैटरी के साथ कीमत – Bounce Infinity e1 Electric Scooter price

अगर इस गाड़ी को आप बैटरी के साथ खरीदना चाहते हैं तो इसकी कुल कीमत ₹59999 आएगा. गाड़ी के बैटरी को चार्ज होने में कुल मिलाकर 4 से 5 घंटे का समय लगेगा.

बाउंस Infinity E1 स्पेसिफिकेशन्स – Bounce Infinity e1 Specification

फ़ायदा
रेंज85 km/charge
मोटर की शक्ति (वाट)1500
मोटर प्रकारBLDC
चार्जिंग टाइप4 hours
आगे के ब्रेकडिस्क
पीछे वाले ब्रेकडिस्क
बॉडी टाइपइलेक्ट्रिक बाइकें

बाउंस Infinity E1 Features

ब्रेकिंग प्रकारकंबाइंड ब्रेकिंग व्यवस्था
चार्जिंग पॉइंटहाँ
मोबाइल कनेक्टिविटीBluetooth
घड़ीडिजिटल
रफ़्तार मीटरडिजिटल
सफर की दूरी मापने वाला यंत्रडिजिटल

आसानी से होगा फाइनेंस – Easy to Finance

इस कंपनी के गाड़ी को आप आसानी से HDFC bank, IDFC bank, Bajaj Finserv, Axis Bank, ICICI BANK से फाइनेंस करा सकते हैं. यह सारे बैंक इस कंपनी के स्कूटर को फाइनेंस करने के लिए कॉरपोरेट टाई अप में है.

Related Articles

Back to top button