Meesho की सफलता से उत्साहित होकर अमेजन ला रहा Amazon Bazaar, फ्लिपकार्ट शॉप्सी से लेगा टक्कर
Amazon Bazaar: अमेजन ने सस्ता और अनब्रांडेड सामान बेचने के लिए 'बाजार' शुरू किया है. इस सेगमेंट में मीशो बहुत मजबूत हो चुकी है और फ्लिपकार्ट भी शॉप्सी लेकर आने वाली है.
Amazon Bazaar: मीशो (Meesho) की सफलता से उत्साहित होकर अमेजन ने अपनी तरफ से ‘बाजार’ (Amazon Bazaar) को लॉन्च किया है. इस अमेजन बाजार (Amazon Bazaar) पर कम कीमत के गैर ब्रांडेड और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट बिकेंगे. पिछले कुछ सालों में मीशो ने अपनी रणनीति से अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) जैसी दिग्गज कंपनियों की नाक में दम कर दिया था. इसके साथ ही सॉफ्ट बैंक द्वारा समर्थित मीशो भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाली ईकॉमर्स कंपनी भी बन गई थी.
Amazon Bazaar में 600 रुपये से कम के सामान बिकेंगे
अमेजन ने मेट्रो शहरों और टियर 1 शहरों में अपना कारोबार फैलाने पर फोकस रखा हुआ था. अमेजन बाजार के जरिए 600 रुपये और उससे कम के सामानों को ईकॉमर्स साइट पर उपलब्ध कराया जाएगा. अमेजन बाजार के जरिए कंपनी देश के छोटे शहरों में भी अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है. बर्नस्टीन रिपोर्ट के अनुसार, ईकॉमर्स सेक्टर में छोटी-छोटी खरीदारी करने वालों की पहली पसंद फिलहाल मीशो बन चुकी है. इससे अमेजन जैसे बड़े प्लेयर्स को बहुत समस्या हो रही थी.
Flipkart भी लाने वाला है Shopify
इसके अलावा अमेजन बाजार की फ्लिपकार्ट के शॉप्सी (Flipkart Shopsy) से भी टक्कर होगी. फ्लिपकार्ट शॉप्सी भी सस्ते प्रोडक्ट को बेचने के लिए लाया गया है. यह 600 रुपये से कम कीमत वाले अनब्रांडेड कपड़े, जूते, ज्वेलरी और लगेज बेचेगी. कंपनी ने मर्चेंट्स को इस बारे में सूचना दे दी है.
Also Read: अब पैरेंट्स को खास दुकानों से नहीं लेनी पड़ेगी School Dress और कॉपी-किताब, एडवाइजरी जारी
मर्चेंट्स को जीरो रेफरल फी की सुविधा मिलेगी
अमेजन प्रवक्ता ने मनी कंट्रोल को बताया कि हम कस्टमर्स को सुविधा देने के लिए लगातार कदम उठा रहे हैं. इसलिए हमें अमेजन बाजार शुरू करने का फैसला किया है. इस प्लेटफॉर्म पर कस्टमर बेहद सस्ते सामान खरीद सकेंगे. इससे देश में ही बनने वाले उत्पादों को लाभ पहुंचेगा. इस प्लेटफॉर्म पर अमेजन मर्चेंट्स को जीरो रेफरल फी की सुविधा भी दे रही है. इसकी वजह से उन्हें सस्ते सामान बेचने में मदद मिलेगी. बर्नस्टीन के मुताबिक, दिसंबर 2023 में अमेजन की यूजर ग्रोथ सिर्फ 13 फीसदी थी. उधर, टियर 2 और टियर 3 शहरों में मीशो का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था.