घर बैठे बनवाएं Aadhaar PVC Card, कटने और फटने का नहीं है डर
Aadhaar PVC Card: आधार कार्ड को UIDAI के द्वारा भारत सरकार की तरफ से जारी किया जाता है। ये एक 12 नंबर वाली व्यक्तिगत पहचान वाली संख्या है। ये एक देश के नागरिक के लिए एक अहम दस्तावेज है और सरकारी स्कीम का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड जरुरी है।
Aadhaar PVC Card: आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI ने आधार कार्ड को नया रूप दिया है जिसको पीवीसी आधार कार्ड के रूप में जाना जाता है। पहले आधार सिर्फ प्रिंटेड रूप में पेश किया था। लेकिन अब नए संशोधन के तहत इसको डिजिटल मान्यता भी दी गई है, जिससे इसे ले जाना काफी आसान हो गया है।
बता दें सिर्फ मोबाइल नंबर से आप अपने परिवार के सभी सदस्यों का रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे और उसे 50 रुपये की मामूली राशि जमा करके, कोई भी अपने घर पर पीवीसी आधार कार्ड डिलीवर करा सकते हैं।
Aadhaar PVC Card कैसे प्राप्त करें?
- UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in या फिर resident.uidai.gov.in पर विजिट करें।
- यहां गेट आधार पर जाएं और ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड पर क्लिक करें।
- यहां पर सावधानी से आपना आधार कार्ड नंबर, वर्चुअल ID नंबर या फिर ईआईडी नंबर जो भी आप पेश हो, दर्ज करें।
- अपने आधार कार्ड को ऑर्ड करने के लिए कम से कम 50 रुपये का पेमेंट करें और इसे रजिस्टर पर डिलीवर किया जाएगा।
Also Read: Viral Video: ट्रेन में लड़के ने भरा मांग में सिंदूर, यात्री बने बाराती…
मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना
- इसके लिए https://residentpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint वेबसाइट पर जाएं।
- अब आपको आधार कार्ड नंबर रजिस्टर करें।
- इसके बाद अपना सिक्योरिटी कोड डालें और माई मोबाइल नॉट रजस्टर्ड पर क्लिक करें।
- अपने मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
- आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। OTP दर्ज करें और यह हो गया है।
- अब आपको 50 रुपये का पेमेंट करना होगा और 2 हफ्ते के भीतर आपको अपने पीवीसी आधार कार्ड आपके रजिस्टर्ड पते पर मिल जाएगा।