Gratuity New Rules: अब कर्मचारियों को सिर्फ 1 साल की नौकरी पर मिलेगी ग्रेचुएटी!

Gratuity New Rules 2024: ये खबर प्राइवेट जॅाब करने वालों के लिए अच्छी हो सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नए नियमों के तहत यदि किसी कर्मचारी ने 1 साल की नौकरी करने पर कर्मचारी ग्रेचुएटी का हकदार हो जाएगा।

Gratuity New Rules 2024: ये खबर प्राइवेट जॅाब करने वालों के लिए अच्छी हो सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नए नियमों के तहत यदि किसी कर्मचारी ने 1 साल की नौकरी करने पर कर्मचारी ग्रेचुएटी का हकदार हो जाएगा। पिछली बार संसद में भी इसे लेकर सहमती बन गई थी, लेकिन अभी तक नियम लागू नहीं हो सका है।

बताया जा रहा है कि चुनाव बाद सरकार इस नियम को लागू करने वाली है। हालांकि कब से नियम लागू होगा इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणआ नहीं हो सकी है। आपको बता दें अभी तक कर्मचारियों को किसी भी संस्थान में कम से कम पांच साल काम करने पर ग्रेचुएटी का लाभ मिलता है।

लोकसभा में कई बार उठ चुका है मुद्दा

जानकारी के अनुसार 2022 में श्रम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली लिखित में यह सूचना जनता के समक्ष आ चुकी हैं। उन्होंने बताया था कि लगभग 24 राज्यों ने न्यूवेज कोड़ को लेकर सहमति जता दी है। सिर्फ तीन राज्य ही शेष बचे हैं इनका पक्ष आने के बाद इस कानून पर काम किया जाएगा।

Also Read: Hanooman AI है पहला स्वदेशी टूल, जिसे FREE में ऐसे करें यूज

आपको बता दें कि नए लेबर कोड्स के लागू होने के बाद कर्मचारियों की सैलरी, छुट्टी, प्रोविडेंट फंड और ग्रेच्युटी (Gratuity) में बदलाव आएगा। बताया जा रहा है कि फिलहाल देश में आचार संहिता लगी है। नई सरकार के गठन के बाद ये काम प्राथमिकता पर हो सकता है…

ये है वर्तमान में नियम

फिलहाल ग्रेचुएटी नियमों की बात करें तो किसी एक संस्थान में आपको पूरे 5 साल तक नौकरी करनी होगी। इसके बाद ही आप ग्रेचुएटी के अधिकारी होते हैं।

Also Read: टाटा टियागो EV पर है इतना वेटिंग पीरियड, जानें फीचर्स और डिटेल

पांच साल के बाद जब आप नौकरी छोड़ेंगे संबंधित कर्मचारी की जितनी बेसिक सैलरी होगी उसके आधार पर ही ग्रेचुएटी का कैल्कुलेशन किया जाता है। यानि अगर कर्मचारी की बेसिक सैलरी 20 हजार रुपये है। 6 हजार रुपये महंगाई भत्ता है। तब उसके ग्रेच्युटी का कैलकुलेशन 26 हजार के आधार पर होगा।

CM Ladli Behna Yojana: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने किया ऐलान 1250 नहीं अब मिलेंगे 3 हजार रुपए !

Related Articles

Back to top button