Jeep Wrangler Facelift होगी कल लॉन्‍च, जानें कीमत और फीचर्स

Jeep Wrangler Facelift: भारतीय बाजार में अमेरिकी एसयूवी निर्माता Jeep की ओर से कई दमदार SUV ऑफर की जाती हैं। कंपनी की ओर से 22 अप्रैल को ऑफ रोडिंग के लिए दुनियाभर में अपनी पहचान बनाने वाली Wrangler के Facelift वर्जन को लॉन्‍च किया जाएगा। Jeep Wrangler Facelift वर्जन में किस तरह के बदलावों को कंपनी की ओर से दिया जा सकता है।

Jeep Wrangler Facelift: नई दिल्‍ली. कल भारत में एसयूवी निर्माता Jeep की ओर से Wrangler एसयूवी के Facelift वेरिएंट को लॉन्‍च किया जाएगा। कंपनी की ओर से एसयूवी में किस तरह के बदलाव किए जा सकते हैं और इसकी क्‍या कीमत हो सकती है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

22 अप्रैल को होगी लॉन्‍च

एसयूवी निर्माता Jeep की ओर से ऑफ रोड एसयूवी के तौर पर रैंगलर को ऑफर किया जाता है, लेकिन सोमवार को कंपनी की ओर से इस एसयूवी के फेसलिफ्ट वेरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया जाएगा। कंपनी की इस एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन में कई तरह के बदलाव किए जा सकते हैं।

Jeep Wrangler Facelift में क्‍या होंगे बदलाव

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार Jeep Wrangler Facelift में कंपनी की ओर से इंटीरियर और एक्‍सटीरियर दोनों में बदलाव किए जाएंगे। एसयूवी में नया और बेहतर 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्‍टम दिया जा सकता है।

ALSO READ

एयर वेंट्स की पोजिशन में बदलाव किया जा सकता है। एसयूवी में नया डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर भी दिया जा सकता है। इसके साथ ही एक्‍सटीरियर में भी ग्रिल, अलॉय व्‍हील्‍स और रूफ रेल को भी बदला जा सकता है। सेफ्टी के मामले में भी एसयूवी में कुछ और फीचर्स को ऑफर किया जा सकता है।

कितना दमदार इंजन

Jeep Wrangler के 2024 वर्जन में कंपनी दो लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को दे सकती है। जिससे एसयूवी को 266 बीएचपी और 400 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसके साथ आठ स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को दिया जा सकता है। एसयूवी को फोर व्‍हील ड्राइव के साथ लाया जा सकता है। खास बात यह है कि एसयूवी में डीजल इंजन का विकल्‍प नहीं मिलेगा।

कितनी होगी कीमत

कंपनी की ओर से रैंगलर एसयूवी को रूबिकॉन और अनलिमिटेड वेरिएंट में ऑफर किया जाता है। फेसलिफ्ट वर्जन में भी दोनों वेरिएंट को दिया जा सकता है। नए वर्जन की एक्‍स शोरूम कीमत मौजूदा वेरिएंट के मुकाबले दो से चार लाख रुपये तक ज्‍यादा हो सकती है।

Viral Video: ‘ऊ अंटावा’ पर बच्ची का डांस देख सामंथा प्रभु बोलीं- मुझे और बेहतर करना चाहिए था

Related Articles

Back to top button