LPG GAS Cylinder Price: कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, चेक करें नया रेट
LPG GAS Cylinder Price Today: पेट्रोलियम और तेल विपणन कंपनियों ने वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में आज कटौती कर दी है। गैस सिलेंडर के दाम में 171.50 रुपये की छूट दी गई है।
LPG GAS Cylinder Price Today: नई दिल्ली. पेट्रोलियम और तेल विपणन कंपनियों ने वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में आज कटौती कर दी है। गैस सिलेंडर के दाम में 171.50 रुपये की छूट दी गई है। इसके बाद दिल्ली में 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर का खुदरा मूल्य अब 1,856.50 रुपये हो गया है।
आपको बता दें कि सिर्फ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं। 14.2 किलो वाले घरेलू रसोई गैस की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1856.50 रुपये का हो गया है। कोलकाता में इसका रेट 1960.50 रुपये, मुंबई में 1808.50 रुपये और चेन्नई में 2021.50 रुपये है। नए रेट तेल कम्पनियों ने अपनी वेबसाइट पर अपडेट कर दिए हैं।
घटे गैस के दाम
आपको बता दें कि हर महीने की एक तारीख को सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियां गैस का दाम रीवाइज करती हैं। एक अप्रैल 2023 को भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की गई थी। तब गैस सिलेंडर करीब 92 रुपये सस्ता हुआ था, जबकि मार्च में वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के दाम 350 रुपये से अधिक बढ़ा दिए गए थे।
किस शहर में क्या है नया रेट
1 मई 2023 को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का रेट घटने के बाद पूरे देश में इसके दाम काम हो गए हैं। नई वाणिज्यिक गैस की कीमतें सोमवार, 1 मई से प्रभावी हैं। इस बार गैस सिलेंडर के दाम एक झटके में 171.50 रुपए कम हो गए हैं।
ALSO READ: Vivo X90 Series: धांसू लुक और प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ फ़ोन
कोलकाता में वाणिज्यिक गैस सिलेंडर (एलपीजी) और औद्योगिक गैस सिलेंडर (आरएसपी) की मौजूदा कीमत 2,132 रुपये थी। इन दोनों तरह के गैस सिलेंडर की कीमत में 171.50 रुपए की कमी की गई है। नतीजतन, कोलकाता में वाणिज्यिक क्षेत्र में उपयोग किए जाने वाले 19 किलो एलपीजी और आरएसपी गैस सिलेंडर की नई कीमत घटकर 1,960.50 रुपये हो गई। ये नई कीमतें आज यानी 1 मई से प्रभावी हो गई हैं।
पिछले महीने भी घटे थे दाम
आपको बता दें कि 01 Apr 2023 को भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटाए गए थे। इसके बाद दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2028 रुपये, कोलकाता में 2132 रुपये, मुंबई में 1980 रुपये और चेन्नई में 2192.50 रुपये हो गई थी। इससे पहले 1 Mar-2023 को कमर्शियल सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 2119.50 रुपये, कोलकाता में 2221.50 रुपये, मुंबई में 2071.50 रुपये और चेन्नई में 2268 रुपये थी।
Business News : IMF की ताजा रिपोर्ट- भारत और चीन मतलब आधी दुनिया