Mustard Oil Rate Today: Tax Free होने से 30 रुपये लीटर सस्ता हुआ सरसों तेल

Mustard Oil Rate Today: मूंगफली तेल-तिलहन, कच्चे पामतेल (CPO) एवं पामोलीन तेल कीमतें (Mustard Oil Price Today) पिछले सप्ताहांत के स्तर पर बनी रहीं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने महंगाई दर को काबू में रखने के लिए अपने MPC बैठक के बाद रेपो रेट के बदलाव के ऊपर पॉज बटन दबा दिया जिसके वजह से दरों में कोई बदलाव नहीं हुई.

Mustard Oil Rate Today in India: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. खुदरा महंगाई दर को कम करने के लिए सरकार ने सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में कमी करने का ऐलान किया और देखते ही देखते ₹8 से ₹11 तक सीएनजी सस्ता हो गया. वही पीएनजी की कीमतों में भी कटौती घोषित की गई और ₹5 तक पीएनजी की कीमतें लगभग हर जगह सस्ती हो गई.

सरसों तेल ₹30 तक हुआ सस्ता.

रोजमर्रा की जिंदगी में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला आइटम सरसों तेल बिहार में 25 से ₹30 सस्ता हो गया है. पिछले तीन-चार दिनों में यह भाव गिरा है. दुकानों पर जो सरसों तेल महज 1 सप्ताह पहले ₹160 प्रति लिटर था वह अब ₹130 प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.

रिफाइंड तेल भी हुआ ₹25 सस्ता.

1 सप्ताह पहले रिफाइंड तेल की कीमत जहां ₹160 प्रति लीटर तक थी वह घट के एक सौ ₹25 से लेकर ₹130 प्रति लीटर की दर तक आ गई है.

टैक्स फ्री करने से हुआ सस्ता.

सरकार की तरफ से इसे टेक्सफ्री और देश में आयात होने वाले सस्ते तेल की बड़ी भंडार होने के वजह से तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है और पिछले 4 दिनों से 1 सप्ताह के भीतर ₹30 प्रति लीटर तक की राहत लोगों को मिलने शुरू हो गई है.

 

Back to top button