Central Government Employees: अब केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा 14 अनिवार्य छुट्टियों का लाभ, जारी किए नए नियम

Central Government Employees: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी. दरअसल, हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए छुट्टी का ऐलान किया गया है. आदेश में जारी नियमों के मुताबिक कर्मचारियों को तीन वैकल्पिक छुट्टियों के साथ 14 अनिवार्य छुट्टियों का लाभ मिलेगा. ऐसे में जल्दी से नीचे दी गई खबर में छुट्टियों की लिस्ट देखें.

Central Government Employees: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए ऐच्छिक अवकाश: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए ऐच्छिक अवकाश की घोषणा की गई है। आदेश में जारी नियमों के मुताबिक कर्मचारियों को 14 अनिवार्य छुट्टियों और तीन वैकल्पिक छुट्टियों का लाभ मिलेगा. डीओपीटी की ओर से एक आदेश जारी किया गया है.

आदेश जारी – Central Government Employees

आदेश में कहा गया है कि वर्ष 2024 के दौरान दिल्ली और नई दिल्ली में केंद्र सरकार के सभी कार्यालयों में आदेश में उल्लिखित छुट्टियां मनाई जाएंगी। इसके अलावा, प्रत्येक कर्मचारी को वैकल्पिक छुट्टियों में से कोई भी 2 छुट्टियां चुनने की भी अनुमति होगी। दिल्ली और नई दिल्ली कार्यालयों के लिए ईद-उल-फितर, ईद-उल-जुहा, मुहर्रम और ईद-ए-मिलाद की छुट्टियों की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह चंद्रमा की उपस्थिति पर निर्भर करेगा.

अनिवार्य छुट्टियाँ (Compulsory holidays)

  • गणतंत्र दिवस
  • स्वतंत्रता दिवस
  • महात्मा गांधी का जन्मदिन
  • बुद्ध पूर्णिमा
  • क्रिसमस का दिन
  • Dussehra (Vijay Dashami)
  • दिवाली (दीपावली)
  • गुड फ्राइडे
  • गुरु नानक का जन्मदिन
  • ईद
  • मीठी ईद
  • महावीर जयंती
  • मुहर्रम
  • पैगंबर मुहम्मद का जन्मदिन (ईद-ए-मिलाद)

Also Read: Ration Card को लेकर केंद्र ने जारी किया नया अपडेट, सरकार ने राशन लिस्ट में किया बड़ा बदलाव

ये हैं 12 वैकल्पिक छुट्टियां – Central Government Employees

  • HOLI
  • जनमाष्टमी
  • रामनवमी
  • महा शिवरात्रि
  • गणेश चतुर्थी/विनायक चतुर्थी
  • मकर संक्रांति
  • रथ उत्सव
  • ओणम
  • पोंगल
  • श्री पंचमी/बसंत पंचमी
  • विशु/वैसाखी/वैसाखरी/भाग बिहु/मशादि उगादि
  • चैत्र शुक्लदि/चेत! चांद/गुड़ी पड़वा/प्रथम नवरात्रि
  • छठ पूजा/करवा चौथ

Also Read: Gyanvapi Survey: 1500 पेज की ASI सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में पेश, ज्ञानवापी का सच आएगा सामने

गैजेट्ड छुट्टियां (Gadgeted holidays)

  • Republic Day 26 January
  • होली 25 मार्च चैत्र 05 सोमवार
  • 29 मार्च गुड फ्राइडे
  • ईद-उल-फितर 11 अप्रैल
  • राम नवमी 17 अप्रैल
  • महावीर जयंती 21 अप्रैल
  • बुद्ध पूर्णिमा 23 मई
  • ईद-उल-जुहा (बकरीद) 17 जून
  • मुहर्रम 17 जुलाई
  • Independence Day 15th August
  • जन्माष्टमी (वैष्णव) 26 अगस्त
  • मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद (पैगंबर मुहम्मद का जन्मदिन) 16 सितंबर
  • महात्मा गांधी का जन्मदिन 02 अक्टूबर
  • Dussehra 12 October
  • Diwali (Deepawali) 31 October
  • गुरु नानक जयंती 15 November
  • Christmas Day 25th December

New CM In 3 States: PM मोदी खुद बताई भजनलाल, विष्णुदेव, मोहन को CM बनाने की वजह

Related Articles

Back to top button