Petrol Diesel Prices Today : तेल कंपनियां का घाटा हुआ कम, अब सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल

Petrol Price Today : पेट्रोल - डीजल की कीमतों में होगी भारी गिरावट, तेल कंपनियां का घाटा हुआ कम, सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज जारी हुए पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price Today)।

Petrol Price Today : उज्जवल प्रदेश, मुंबई. देश में जल्द ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की गिरती कीमतों के कारण देश में जल्द ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) पेट्रोल और डीजल के रेट कम कर सकती हैं। गौरतलब है कि ग्लोबल मार्केट में तेल की कीमत बीते 17 माह में रिकॉर्ड स्तर पर कम हो गई है और इस कारण से तेल कंपनियों के घाटे की भरपाई हो गई है और तेल कंपनियों की माली हालत भी पहले की स्थिति में आने के करीब है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की गिरती कीमतों के कारण देश में जल्द ही पेट्रोल (Petrol Price) और डीजल (Diesel Price) के रेट कम कर सकती हैं। बता दें कि ग्लोबल मार्केट में तेल की कीमत बीते 17 माह में रिकॉर्ड स्तर पर कम हो गई है और इस कारण से तेल कंपनियों के घाटे की भरपाई हो गई है और तेल कंपनियों की माली हालत भी पहले की स्थिति में आने के करीब है।

कम होगी ईंधन की कीमत – Petrol Price Today

तेल कंपनियों के सूत्रों के अनुसार ऑयल कंपनियां तिमाही में सकारात्मक परिणामों के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम करने पर विचार कर सकती है क्योंकि इन कंपनियों को अब ईंधनों में अंडर-रिकवरी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

बीते दिनों खबर आई थी कि सऊदी अरब एशियाई देशों को बेचे जाने वाले तेल की कीमतों में कटौती कर सकता है। यह खबर 3-4 जून के बीच तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक प्लस की बैठक से ठीक पहले आई थी। पहले यह माना जा रहा था कि ओपेक प्लस के देश फिर से तेल उत्पादन में कटौती पर सहमत होंगे। लेकिन रूस एशियाई तेल बाजार में काफी कम कीमत पर तेल बेच रहा है, ऐसे में सऊदी अरब की बादशाहत को चुनौती मिल रही है। ऐसी स्थिति में सऊदी अरब को भी एशियाई देशों को में बिकने वाले तेल की कीमतों में कटौती के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

Also Read

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के एक पोल के अनुसार दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी सऊदी अरामको जुलाई माह में क्रूड की कीमत में करीब 1 डॉलर प्रति बैरल की कटौती कर सकती है। यदि ऐसा होता है कि जुलाई माह में अरब लाइट क्रूड की कीमत ओमान और दुबई की तेल कीमतों के औसत से 1.55 डॉलर प्रति बैरल कम हो जाएगी, जो बीते 17 माह में कच्चे तेल की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर कम होगी।

रूस के कारण कमजोर होता सऊदी अरब

सऊदी अरब कभी एशियाई तेल बाजार का बादशाह था लेकिन रूस के कारण उसे तेल बाजार में काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण आर्थिक प्रतिबंध झेल रहा रूस काफी रियायती दर पर भारत और चीन को भारी मात्रा में तेल बेच रहा है, जिससे सऊदी अरब को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। petrol, diesel, petrol price, petrol price today, petrol station, petrol station near me, petrol diesel prices, petrol near me, nearest gas station to me

पेट्रोल डीजल रेट MP | Petrol Diesel Price in Madhya Pradesh | Recent Changes

Petrol Diesel Price in – last 7 Changes | Recent Price Revisions

DatePetrol Price / LitreChangeDiesel Price / LitreChange
22 May 22₹ 108.65₹ -9.49₹ 93.90₹ -7.26
06 Apr 22₹ 118.14₹ 0.87₹ 101.16₹ 0.82
05 Apr 22₹ 117.27₹ 0.87₹ 100.34₹ 0.83
04 Apr 22₹ 116.40₹ 0.44₹ 99.51₹ 0.41
03 Apr 22₹ 115.96₹ 0.87₹ 99.10₹ 0.82
02 Apr 22₹ 115.09₹ 0.88₹ 98.28₹ 0.83
31 Mar 22₹ 114.21₹ 0.87₹ 97.45₹ 0.82
30 Mar 22₹ 113.34₹ 0₹ 96.63₹ 0

जानिए आपके शहर में कितना है दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर वेबसाइट पर जाकर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। हर शहर का कोड अलग-अलग होता है, जो आपको IOCL की website से मिल जाएगा।

जाने एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty), डीलर कमीशन (Dealer Commission) क्या होता है

डीजल पेट्रोल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल-डीजल (Petroal-Diesal) की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty), डीलर कमीशन (Dealer Commission) और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।

Related Articles

Back to top button